Gujarat CM Bhupendra Patel Launched ‘Mari Yojana’ Portal: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश में विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार प्रदेश के लोगों के जीवन को भी सुधारने का काम कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए सीएम भूपेंद्र पटेल ने ‘मारी योजना’ पोर्टल को लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर राज्य लोगों को 680 से ज्यादा सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिलेगी। ‘मारी योजना’ पोर्टल को गुजरात सूचना विभाग द्वारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
क्या है ‘मारी योजना’ का उद्देश्य
‘मारी योजना’ को बनाने का उद्देश्य आम नागरिकों को सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध कराना है। इस पोर्टल पर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की 680 से ज्यादा योजनाओं की जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल की मदद से नागरिकों को राज्य की अलग-अलग योजनाओं की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा लोग इस दिखने वाली योजना का लाभ पारदर्शी और आसानी से उठा सकेंगे।
मजबूत होगा सुशासन
मारी योजना पोर्टल सरकारी प्रक्रियाओं को अधिक समावेशी, पारदर्शी और कुशल बनाने की दिशा में एक पहल है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया आसान और पारदर्शी होगी, जिससे सरकार और नागरिकों के बीच विश्वास पैदा होकर सुशासन मजबूत होगा।
यह भी पढ़ें: गुजरात के किसानों के लिए वरदान साबित हुआ ‘I-Khedut Portal’; 60.33 लाख किसानों को मिला सीधा फायदा
मेरी योजना पोर्टल के लाभ
इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी। इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन प्रक्रिया सरल हो जाएगी। बिना किसी कार्यालय, समय और दूरी की परेशानी के घर, डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से सरकार और नागरिकों के बीच एक पुल बनाया जाएगा, जो नागरिकों के लिए सुविधा पैदा करेगा।