---विज्ञापन---

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने किया इस बस डिपो का निरीक्षण, सुविधाओं को लेकर यात्रियों से लिया Feedback

CM Bhupendra Patel Inspection Of Gandhinagar Bus Depot: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर बस डिपो का औचक निरीक्षण किया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 31, 2024 17:56
Share :
CM Bhupendra Patel Inspection
CM Bhupendra Patel Inspection

CM Bhupendra Patel Inspection Of Gandhinagar Bus Depot: अपने दृढ़ और मृदुभाषी स्वभाव के लिए जाने जाने वाले गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल अपने उत्कृष्ट दृष्टिकोण के लिए भी जाने जाते हैं। सीएम बिना किसी तय कार्यक्रम के अचानक गांधीनगर एसटी बस स्टेशन पहुंच गए।

यहां वह बिना किसी से कुछ कहे सीधे टिकट खिड़की के अंदर चले गए और वहां पड़ी कुर्सी पर बैठ गए। जिसके बाद उन्होंने टिकट खिड़की की कार्यप्रणाली का बारीकी से निरीक्षण करना शुरू कर दिया। इसी बीच टिकट खिड़की के कर्मचारी को सीएम के आने की जानकारी मिली और उन्होंने उनका अभिनंदन किया।

---विज्ञापन---

टिकट खिड़की की कार्यप्रणाली का निरीक्षण

इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहीं बैठकर कंट्रोल रूम और टिकट खिड़की के संचालन को ध्यान से देखा, जिसके बाद उन्होंने बस स्टैंड की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। उन्हें बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों से बातचीत करते भी देखा गया। उन्होंने उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली और यात्रियों से सीधे एक तरह का फीडबैक लिया।

सीएम ने फीडबैक लिया

गांधीनगर के मुख्य बस स्टैंड के औचक निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव एमके भी थे। दास भी पहुंचे और एसटी बस स्टैंड के यात्रियों, आम नागरिकों और कर्मचारियों से बातचीत कर जानकारी ली। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि सीएम को आश्चर्य हुआ है। मुख्यमंत्री ने राज्य के नागरिकों को उपलब्ध सेवाओं और सुविधाओं की नियमितता और गुणवत्ता की जांच करने के लिए सरकारी कार्यालयों, बस अड्डों आदि का लगातार औचक निरीक्षण करने की पहल की है।

ये भी पढ़ें-  गुजरात पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, साल के आखिरी दिन 240 ASI को मिलेगा प्रमोशन

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 31, 2024 05:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें