---विज्ञापन---

गुजरात

FB और व्हाट्स ऐप से पाकिस्तानी सेना से हुआ कनेक्ट, सूचना लीक करने पर मिले 26 हजार, गुजरात ATS ने पोरबंदर से दबोचा

Gujarat News: गुजरात एटीएस को जानकारी मिली थी कि पंकज कोटिया नाम का एक व्यक्ति पाकिस्तान सेना या जासूसी एजेंसी के लिए जासूसी कर रहा था। कोटिया, पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई के लिए कोस्ट गार्ड की जानकारियां लीक करता था। एटीएस ने विभिन्न तरीकों से पाकिस्तान को जानकारी लीक करने के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

Author Edited By : Nandlal Sharma Updated: Oct 29, 2024 10:31
गुजरात पुलिस ने संदिग्ध पंकज कोटिया को गिरफ्तार कर लिया है। फोटोः ANI
गुजरात पुलिस ने संदिग्ध पंकज कोटिया को गिरफ्तार कर लिया है। फोटोः ANI

Gujarat News: गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल एटीएस को जानकारी मिली थी कि पोरबंदर का एक व्यक्ति पाकिस्तानी सेना या जासूसी एजेंसी के अधिकारियों और एजेंटों के संपर्क में है। ये व्यक्ति पोरबंदर कोस्ट गार्ड की जानकारियां पाकिस्तानी एजेंसियों को लीक करता है। ये जानकारी मिलने के बाद गुजरात एटीएस ने पंकज कोटिया नाम के संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखनी शुरू कर दी।

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने किया भारत माता सरोवर का उद्घाटन, 35 करोड़ की लागत से बनकर तैयार

---विज्ञापन---

जल्द ही एटीएस को कथित जासूस के बारे में ठोक सबूत मिले और कोटिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने पाया कि अभियुक्त से पाकिस्तान में बैठे जासूसों ने संपर्क किया था, जो आरएचईए (RHEA) नाम से फेसबुक प्रोफाइल चलाते हैं। इस संदिग्ध व्यक्ति को जानकारी लीक करने के लिए पाकिस्तान से 26 हजार रुपये भी मिले हैं।

मामले में आगे की जांच के लिए एटीएस ने एफएसएल की मदद ली है और जांच चल रही है। जानकारी के मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति पोरबंदर जेटी पर और कोस्टगार्ड के जहाज पर वेल्डिंग और अन्य कामों के लिए सहायक रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः मौन व्रत, पूजा-पाठ से एक्सरसाइज करने तक; जानें जेल में कैसे बीत रहा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का टाइम?

पाकिस्तानी एजेंटों ने लगभग 8 महीने पहले इसी प्रोफाइल के जरिए संदिग्ध से संपर्क किया था। बाद में कोटिया से व्हाट्स ऐप के जरिए भी संपर्क साधा गया। पुलिस ने जांच में पाया कि उक्त व्हाट्स ऐप अकाउंट पाकिस्तान से चलाया जा रहा था। इसी बिनाह पर संदिग्ध पंकज कोटिया को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच जारी है।

First published on: Oct 29, 2024 10:31 AM

संबंधित खबरें