Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में 15वीं विधानसभा के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और उसके बाद नई सरकार का गठन हो जाएगा। आपको बता दें कि गुजरात सरकार का कार्यकाल 23 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है।
गुजरात में 27 साल से है बीजेपी की सत्ता
गुजरात में 27 साल से बीजेपी सत्ता में है। महाराष्ट्र से 1960 में अलग होकर अस्तित्व में आए गुजरात में साल 1992 में पहला विधानसभा चुनाव हुआ था। राज्य में तब से लेकर 1995 तक कांग्रेस सत्ता में रही, लेकिन 1995 के चुनाव में जीत हासिल कर बीजेपी सत्ता में आई और अबतक सत्ता में काबिज है।
इस बार गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबला?
यहां के चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला हो रहा है, लेकिन इस बार विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी जी तोड़ मेहनत कर रही है। लिहाजा राज्य में इस बार बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। पंजाब की तर्ज पर गुरजात में भी आम आदमी पार्टी जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटी है और पंजाब जैसी चुनावी रणनीति यहां भी बना रही है।
2017 में कांग्रेस ने बीजेपी को दी थी कांटे की टक्कर
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर जरूर दी थी, लेकिन बीजेपी अपनी सत्ता को बचाए रखने में कामयाब रही। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को 99, कांग्रेस (Congress) को 77 सीटें मिलीं थी। जबकि अन्य के खाते में 6 सीटें गई थीं। इनमें दो सीटें भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP), एक सीट पर एनसीपी (NCP) को कामयाबी मिली थी। गुजरात 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदान में बीजेपी को 50 फीसदी और कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिला था। तब चुनाव में बीजेपी के खाते में 99 और कांग्रेस 77 सीटें जीतने में कामयाब रही थी।
गुजरात में अबकी किसकी सरकार?
गुजरात में सत्ता को बरकरार रखने के लिए बीजेपी जी-तोड़ मेहनत कर रही है। बीजेपी इस बार 182 सीटों में से 160 प्लस का लक्ष्य रखा है। वहीं, कांग्रेस इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करने में जुटी है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी भी तमाम वादों के साथ दोनों की जगह नया विकल्प बनने के लिए पुरजोर कोशिश में जुटी है। देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनती है ?