---विज्ञापन---

गुजरात

अहमदाबाद से राजकोट जाना होगा आसान; इस नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का 98 प्रतिशत तक काम पूरा

गुजरात के लिए अच्छी खबर है, अब उनका अहमदाबाद से राजकोट तक जाना आसान हो जाएगा। क्योंकि अहमदाबाद-राजकोट 6 लेन नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 98 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 19, 2025 13:30
Ahmedabad-Rajkot National Highway

गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य विकास को रफ्तार देने का काम कर रही है। राज्य में कई तरह के विकास प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इनमें से कई प्रोजेक्ट के निर्माण का काम पूरा होने वाला है। इस लिस्ट में एक नेशनल हाइवे रोड प्रोजेक्ट भी है, जिसका काम जल्द ही पूरा होने वाला है। प्रोजेक्ट होने पर लोगों के लिए अहमदाबाद से राजकोट तक का सफर काफी आसान हो जाएगा। हम बात कर रहे हैं अहमदाबाद-राजकोट 6 लेन नेशनल हाइवे की। हाल ही में गुजरात के सहकारिता राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने कहा कि प्रोजेक्ट का 98 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

98 प्रतिशत तक पूरा हुआ NH प्रोजेक्ट का काम

सहकारिता राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि अहमदाबाद-राजकोट 6 लेन नेशनल हाइवे की कुल लंबाई 197 किलोमीटर है, जिसमें 193 किलोमीटर तक के निर्माण का काम पहले चरण में पूरा हो गया। इसका मतलब है कि 98 प्रतिशत काम भौतिक रूप से पूरा हो चुका है। मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने इस नेशनल हाइवे बनाने के लिए कुल 100 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

होगी समय की बचत

अहमदाबाद-राजकोट 6 लेन रोड का निर्माण पूरा हो जाने के बाद दोनों शहरों के बीच आने-जाने में लगने वाला समय कम हो जाएगा। इस रोड के जरिए कुल यात्रा समय घटकर 2.32 घंटे रह जाने का अनुमान है। इससे नागरिकों को करीब 30 से 45 मिनट की बचत होगी। इसके अलावा, इससे उनका 10 से 15 प्रतिशत तक ईंधन भी बचेगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार का नौकरियों पर बड़ा फैसला, कक्षा 6 से 8 तक के लिए 4100 पदों पर होगी भर्ती

निर्माण कार्य प्रगति पर

इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए मंत्री ने कहा कि अहमदाबाद-राजकोट नेशनल हाइवे पर कुल 38 फ्लाईओवर-अंडरपास स्ट्रक्चर के काम को शामिल किया गया है। इनमें से 34 फ्लाईओवर-अंडरपास स्ट्रक्चर का काम पूरा हो चुका है, फिलहाल, 4 स्ट्रक्चर के निर्माण का काम प्रगति पर है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 19, 2025 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें