Gujarat 6 People Killed in Patangbaazi: गुजरात में मकर संक्रांति का त्योहार अपनी पतंगबाजी के लिए मशहूर है। इसी के तहत मंगलवार को पूरे राज्य में अलग-अलग छोटे-बड़े लेवल पर पतंगबाजी प्रोग्राम का आयोजन किया गया है, जिसकी दिन भर खबरों में खास चर्चा की गई। लेकिन इसी बीच मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी की वजह से राज्य में कई हादसे भी हुए हैं। राज्य के अलग-अलग शहरों से कई मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, गुजरात में कल रात 9 बजे तक 108 पर कुल 4256 आपातकालीन कॉल आई हैं। वहीं, मांझे से गला कटने पर 6 लोगों की मौत हो गई है।
ગુજરાત માં પાછલા એક મહીના માં લગભગ ૧૫ જેટલા લોકો ના ગળા કપાવા ના લીધે મોત થઈ ચૂક્યા છે, ગુજરાત હાઇકોર્ટે પણ ચાઈના દોરી અને કાચ પાયેલી દોરી પર બેન લગાવ્યો છે તો આ લોહીયાળ બનતા જતા તેહવાર ની ઉજવણી બીજી રીતે ના થઈ શકે ? આપણી થોડીક ખુશી માટે કોઈના ઘર ની ખુશી છીનવાઈ જાય છે pic.twitter.com/WtCIMqB5QN
---विज्ञापन---— RAVI MACHHI (@ravinvarma) January 15, 2025
पतंग के मांझे से बच्चे की मौत
अकेले वडोदरा शहर से पतंग के मांझे की वजह से 6 हादसों की खबर सामने आई है। वहीं राजकोट के हलोल में मांझा से गला कटने की वजह से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई है। इसके अलावा सुरेंद्रनगर के ओडुन गांव के ईश्वर तारशी ठाकोर की मांझे से गला कटने से मौत हो गई। महेसाण के कडी में बिजली लाइन पर फंसी पतंग निकालने की कोशिश में एक महिला करंट की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: गुजरात में ठंड का प्रकोप जारी; अधिकांश जिलों में लुढ़का तापमान, विभाग ने दी चेतावनी
राज्य में मांझे ने मचाया कोहराम
वहीं वडोदरा शहर में भी पतंग के मांझे की वजह से 6 हादसे हुए हैं। इनमें से अभी 5 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि छानी इलाके में रहने वाली 35 साल की माधुरी कौशिक पटेल की मौत हो गई है। मांझे से उनके गले में गहरा घाव हो गया था। इसी तरह से वडनगर में 35 साल के रागजी ठाकोर का भी मांझे से गला कट गया। गंभीर हालत में उन्हें वडनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इन लोगों के अलावा सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है। पतंगबाजी से इंसान तो क्या, पशु भी नहीं बच पाए हैं। कल रात 9 बजे तक एनिमल हेल्पलाइन पर 758 पशु और 644 पक्षियों की सहायता के लिए कॉल मिले हैं।