---विज्ञापन---

Gujarat: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी में गई 6 लोगों की जान; त्योहार की धूम के बीच कई हुए घायल

Gujarat 6 People Killed in Patangbaazi: गुजरात में मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी की वजह से 6 लोगों की जान चली गई, वहीं कई लोग घायल भी हो गए।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 15, 2025 12:21
Share :
Gujarat 6 People Killed in Patangbaazi

Gujarat 6 People Killed in Patangbaazi: गुजरात में मकर संक्रांति का त्योहार अपनी पतंगबाजी के लिए मशहूर है। इसी के तहत मंगलवार को पूरे राज्य में अलग-अलग छोटे-बड़े लेवल पर पतंगबाजी प्रोग्राम का आयोजन किया गया है, जिसकी दिन भर खबरों में खास चर्चा की गई। लेकिन इसी बीच मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी की वजह से राज्य में कई हादसे भी हुए हैं। राज्य के अलग-अलग शहरों से कई मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, गुजरात में कल रात 9 बजे तक 108 पर कुल 4256 आपातकालीन कॉल आई हैं। वहीं, मांझे से गला कटने पर 6 लोगों की मौत हो गई है।

---विज्ञापन---

पतंग के मांझे से बच्चे की मौत

अकेले वडोदरा शहर से पतंग के मांझे की वजह से 6 हादसों की खबर सामने आई है। वहीं राजकोट के हलोल में मांझा से गला कटने की वजह से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई है। इसके अलावा सुरेंद्रनगर के ओडुन गांव के ईश्वर तारशी ठाकोर की मांझे से गला कटने से मौत हो गई। महेसाण के कडी में बिजली लाइन पर फंसी पतंग निकालने की कोशिश में एक महिला करंट की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: गुजरात में ठंड का प्रकोप जारी; अधिकांश जिलों में लुढ़का तापमान, विभाग ने दी चेतावनी

राज्य में मांझे ने मचाया कोहराम

वहीं वडोदरा शहर में भी पतंग के मांझे की वजह से 6 हादसे हुए हैं। इनमें से अभी 5 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि छानी इलाके में रहने वाली 35 साल की माधुरी कौशिक पटेल की मौत हो गई है। मांझे से उनके गले में गहरा घाव हो गया था। इसी तरह से वडनगर में 35 साल के रागजी ठाकोर का भी मांझे से गला कट गया। गंभीर हालत में उन्हें वडनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इन लोगों के अलावा सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है। पतंगबाजी से इंसान तो क्या, पशु भी नहीं बच पाए हैं। कल रात 9 बजे तक एनिमल हेल्पलाइन पर 758 पशु और 644 पक्षियों की सहायता के लिए कॉल मिले हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 15, 2025 12:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें