Gujarat 6.29 lakh MSME Register: गुजरात ने एक बार फिर से व्यापार के मामले एक नई मिसाल कायम की है। दरअसल, राज्य में साल 2023-24 के दौरान 6.29 लाख नए MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) की शुरुआत हुई है। इस बात की जानकारी गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने दी है। उन्होंने बताया कि पिछले 4 सालों में गुजरात के अंदर 19.63 लाख MSME रजिस्टर हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के मामले में सूरत और अहमदाबाद देश के टॉप 10 जिलों में शामिल हुए है।
#Maharashtra has highest number of MSMEs registered in the country
1) Maharashtra 45.9 lacs
2) Tamilnadu 27.4 lacs
3) Uttar Pradesh 26.5 lacs
4) Rajasthan 19.9 lacs
5) Gujarat 19.6 lacs---विज्ञापन---(Source MSME govt website) pic.twitter.com/Gwb2r1iyrF
— Maharashtra Inv/Manuf/Tech/Dev Tracking (@abhirammodak) July 30, 2024
---विज्ञापन---
19.63 लाख MSME ने किया रजिस्ट्रेशन
गुजरात मंत्री रुशिकेश पटेल ने बताया 19.63 लाख MSME रजिस्ट्रेशन में से 6,29,103 नए MSME रजिस्ट्रेशन हैं। इसमें 18,73,079 सूक्ष्म उद्यम हैं। वहीं 81,573 छोटे उद्यम हैं और 8,448 मीडियम उद्यम हैं। उन्होंने कहा कि एंटरप्राइजेज पोर्टल के रजिस्ट्रेशन के लिए सूरत और अहमदाबाद जिले देश के टॉप 10 जिलों में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सीएम भूपेंद्र पटेल और उनकी कैबिनेट ने नए रजिस्टर्ड MSME पर खास ध्यान दिया। साथ ही उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करें कि MSME को सरकार की नीतियों का मिलता रहे।
यह भी पढ़ें: गुजरात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 18 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
MSME को ई-कॉमर्स में मदद
बता दें कि साहिल गोयल और गौतम कपूर ने साल 2012 में भारतीय MSME को ई-कॉमर्स में मदद करने के लिए कार्टरॉकेट की शुरुआत की थी। इसके अलावा सरकार ने सेलेरी और टेक्स भुगतान जैसे डिजिटल फुटप्रिंट का लाभ उठाते हुए छोटे व्यवसायों के लोन को बढ़ाने की योजना बनाई, जिससे प्रदेश की MSME को काफी फायदा हुआ।