---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे और 12 हाई स्पीड कॉरिडोर, जानें कहां-कहां?

गुजरात में कई रूट्स पर नए हाई स्पीड कॉरिडोर और 2 एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इसमें जल्द 12 हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण राज्य सरकार करने वाली है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 24, 2025 14:29
Garvi Gujarat High-Speed ​​Corridor
Garvi Gujarat High-Speed ​​Corridor

गुजरात में कई रूट्स पर नए हाई स्पीड कॉरिडोर और 2 एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इन 2 नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा, दोनों ग्रीनफिल्ड होंगे। इसके अलावा राज्य सरकार 12 हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण भी करने वाली है, जो राज्य में यातायात और परिवहन का अनुभव पूरी तरह से बदल देगी। ‘गरवी गुजराज हाई-स्पीड कॉरिडोर’ परियोजना के तहत 1020 की लागत से 1367 किमी लंबी 12 हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही बजट में 24,705 करोड़ का आवंटन हाईवे जाम और न्यू ट्रांसपोर्ट स्ट्रक्चर के विकास के लिए भी आवंटित की गई है।

12 हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण

राज्य में 2 नए ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे और 12 हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इनमें से पहला ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे ‘नमो शक्ति एक्सप्रेसवे’ होगा, जो बानसकांठा-सौराष्ट्र समुद्रतटिय क्षेत्रों को जोड़ते हुए बनेगा। वहीं, दूसरा एक्सप्रेसवे ‘सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेसवे’ होगा, जो अहमदाबाद-राजकोट-पोरबंदर से होकर गुजरेगा और गुजरात के 2 प्रमुख रिलीजियस प्लेस को जोड़ते हुए रिलीजियस टूरिज्म को बढ़ावा देगा।

---विज्ञापन---

हाई-स्पीड कॉरिडोर के लिए कितना आवंटन?

गुजरात में 1020 करोड़ की लागत से 1367 किमी लंबी 12 हाई-स्पीड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। हालांकि, इनके रूट्स का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। इसके साथ ही भुज-नखत्राना 4 लेन हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए 937 करोड़ की मंजूरी दी गई है।

इसके साथ ही 278 करोड़ की लागत से गुजरात के महत्वपूर्ण इंडस्ट्रियल और टूरिस्ट डेस्टिनेशन को जोड़ते हुए हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिनका रूट अहमदाबाद से डकोर, सुरत से सचिन-नवसारी, वडोदरा से एकतानगर, राजकोट से भावनगर, मेहसाणा से पालनपुर और अंकलेश्वर से राजपिपला तक का प्रस्ताव दिया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार 85 करोड़ की लागत से गांधीनगर-पेठपुर-महुडी रोड को 4 लेन चौड़ा और एक फ्लाईओवर भी बनाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- गुजरात में इस योजना की CM भूपेंद्र पटेल ने बढ़ाई राशि, किन लोगों को मिलेगा फायदा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 24, 2025 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें