---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat: मेडिकल छात्रों के लिए गुड न्यूज, जल्द हर जिले में खुलेंगे Medical College

Good News for Medical Students: मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है। गुजरात सरकार ने जल्द ही राज्य के हर जिले में मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 5, 2025 19:32
Good News for Medical Students
Good News for Medical Students

Good News for Medical Students: गुजरात में राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमडी (Doctor of Medicine) और एमएस (Master of Surgery) सीटों की कुल संख्या और पिछले दो सालों में हुई वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि वर्तमान में राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमडी की 2,044 और एमएस की 932 सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में एमडी की 446 सीटें तथा एमएस की 211 सीटें बढ़ी हैं।

मेडिकल कॉलेज का सपना जल्द होगा पूरा 

पीएम मोदी ने देश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का संकल्प लिया है, जिसे गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में सरकार पूरा करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि राज्य के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज का सपना पूरा होने के कगार पर है।

---विज्ञापन---

मेडिकल कॉलेज में पीजी स्नातकोत्तर सीटों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में एनएमसी (National Medical Commission), भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 2,044 पीजी डिग्री (एमडी-3 साल) सीटें तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (एमएस-3 साल) 932 सीटें उपलब्ध हैं, कुल 3,139 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें सुपर स्पेशियलिटी के लिए 124 और पीजी डिप्लोमा (2 साल) के लिए 39 सीटें शामिल हैं। डीएनबी (डिप्लोमैट ऑफ नेशनल बोर्ड) स्पेशलिटी (3 साल) के लिए 148 सीटें, डीएनबी सुपर स्पेशलिटी (3 साल) के लिए 76 सीटें और डीएनबी डिप्लोमा (2 साल) के लिए 58 सीटें उपलब्ध हैं, कुल 282 सीटें और सीपीएस (कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन इन मुंबई) डिप्लोमा (2 साल) के लिए 298 सीटें उपलब्ध हैं।

राज्य में इतनी सीटें उपलब्ध 

मंत्री ने इस अवसर पर यह भी बताया कि यहां अनुमानित 450 यूजी सीटें और 1,011 पीजी सीटें हैं। अलग-अलग संगठनों ने सीटों के लिए एनएमसी में आवेदन किया है, जिसके लिए राज्य सरकार ने अनिवार्यता प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात राज्य के मेडिकल इतिहास में पहली बार भविष्य में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ बैठकें देखने को मिलेंगी। वर्तमान में राज्य में कुल 41 मेडिकल कॉलेज उपलब्ध हैं। इनमें से 6 सरकारी हैं, 13 गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे हैं, 3 निगम द्वारा संचालित हैं, 1 एम्स है और 18 स्वयं-सहायता कॉलेज हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- PM Garib Kalyan Anna Yojana: गुजरात में 76 लाख से ज्यादा परिवारों को मिला लाभ; जानें किन लोगों को हुआ फायदा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 05, 2025 07:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें