Special News For Gujarat Farmers: गुजरात में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत एग्रीस्टेक परियोजना के जरिए किसानों के भूमि रिकॉर्ड को यूनिक आईडी से जोड़ने का काम किया गया है।
15 अक्टूबर से किसान रजिस्ट्री शुरू कर दी गई है। इस रजिस्ट्री के तहत हर एक किसान को आधार आईडी के समान 11 अंकों की एक अद्वितीय किसान आईडी दी जाएगी, जिसमें किसान की भूमि सहित पूरी जानकारी उपलब्ध होगा।
कब मिलनी है किस्त
इस आईडी के जरिए किसानों को राज्य और केंद्र सरकार की अलग-अलग हितकारी योजनाओं का लाभ आसान, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से मिलेगा। गुजरात में अब तक 2.5 लाख से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। भारत सरकार के निर्देशानुसार एग्रीस्टेक प्रोजेक्ट के तहत गुजरात के सभी किसानों की किसान रजिस्ट्री डेट इसे 25-03-2025 तक पूरा करने की योजना है।
वहीं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को अगले दिसंबर महीने की किस्त मिलनी है। किसान रजिस्ट्री 25-11-2024 से पहले अनिवार्य रूप से पूरा करने को कहा गया है, लेकिन फिलहाल गुजरात के किसान रजिस्ट्री पोर्टल पर कुछ तकनीकी खराबी के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा।
ये भी पढ़ें- गुजरात सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, अब खेती में नहीं आएगी ये परेशानी
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में महंगी होने वाली है प्रॉपर्टी; जानें कीमतें बढ़ने से मिडिल क्साल पर क्या होगा असर?