---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात: पोरबंदर, जामनगर और द्वारका के बीच सफर होगा आसान; केंद्र से 1271 करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

गुजरात में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए गुजरात में रोड कनेक्टिविटी को आसान किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 1271 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 9, 2025 10:12
Gujarat NH Road Project

गुजरात सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। इसके लिए राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और रोड कनेक्टिविटी पर खास ध्यान दिया जा रहा है, जहां गुजरात सरकार द्वारा राज्य के अलग-अलग शहरों के बीच सड़कों के संपर्क को मजबूत किया जा रहा है। वहीं, केंद्र सरकार भी गुजरात में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में राज्य सरकार की मदद कर रही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि गुजरात में हाईवे प्रोजेक्ट के लिए 1271.02 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर यह घोषणा की है। उन्होंने बताया कि गुजरात में 1271.02 करोड़ रुपये की लागत से हाईवे प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। इसमें गुजरात के पोरबंदर, जामनगर और देवभूमि द्वारका जिलों में नेशनल हाइवे-151K के पोरबंदर-भांवड़-जाम जोधपुर-कलावड़ के पूरे 119.50 किलोमीटर हिस्से को 1271.02 करोड़ रुपये की लागत से पक्की सड़क के साथ 2-लेन में अपग्रेड करने की मंजूरी दी गई है।

इन शहरों के बीच सफर होगा आसान

ये प्रोजेक्टेड रोड पोरबंदर के पास नेशनल हाईवे-51 के साथ पोरबंदर जंक्शन से शुरू होती है और भानावद, जाम जोधपुर को जोड़ती है और कलावद के पास नेशनल हाईवे-927D के साथ कलावद जंक्शन पर समाप्त होती है। नेशनल हाईवे-151K राज्य के 3 बड़े स्टेट हाईवे को जोड़ेगी। नेशनल हाईवे-151K पोरबंदर-खंभालिया (NH-927के), जूनागढ़-जामनगर (NH-927डी) और राजकोट-पोरबंदर (NH-27) के बीच एक संयोजक के रूप में काम करेगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात में हीटवेव इमरजेंसी के लिए राजकोट तैयार, सिविल अस्पताल में स्पेशल वार्ड

मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी घोषणा में ग्रेड-सेपरेटेड स्ट्रक्चर, 8 मेजर ब्रिज और 10 बाईपास के साथ इस स्टेट हाईवे के अपग्रेडेशन की बात की है। उन्होंने बताया कि इससे गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 09, 2025 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें