गुजरात सरकार ने अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया है। दरअसल, गुजरात सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक के बाद लिया गया। बैठक के बाद यह घोषणा की गई कि छठे एवं सातवें वेतन आयोग का लाभ प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से केंद्रीय आधार पर महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दिया जाएगा।
सीएम भूपेंद्र पटेल के पोस्ट के अनुसार,
- सातवें वेतन आयोग से लाभान्वित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
- राज्य सरकार के छठे वेतन आयोग से लाभान्वित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
- 3 माह अर्थात 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक के महंगाई भत्ते में अंतर की राशि का भुगतान अप्रैल-2025 के वेतन के साथ एक किश्त में किया जाएगा।
- महंगाई भत्ते में इस वृद्धि का लाभ राज्य सरकार के कुल 4.78 लाख कर्मयोगियों, पंचायत सेवा व अन्य तथा लगभग 4.81 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों यानी पेंशनभोगियों को मिलेगा।
- राज्य सरकार इन बकायों के लिए कर्मचारियों को कुल 235 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी, तथा वेतन भत्ता-पेंशन के लिए 946 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वार्षिक भुगतान किया जाएगा।
રાજ્ય મંત્રીમંડળની બેઠકમાં રાજ્ય સરકારના કર્મચારીઓના વ્યાપક હિતમાં એક મહત્ત્વપૂર્ણ નિર્ણય કરીને છઠ્ઠા તેમજ સાતમા પગાર પંચનો લાભ મેળવતા રાજ્ય સરકારના કર્મચારીઓને કેન્દ્રના ધોરણે મોંઘવારી ભથ્થામાં વધારાનો લાભ તા. ૧ જાન્યુઆરી, ૨૦૨૫ થી આપવાનો નિર્ણય કરવામાં આવ્યો છે.
☀️સાતમા પગાર…
---विज्ञापन---— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) April 16, 2025
946 करोड़ रुपये का भुगतान
गुजरात सरकार कर्मचारियों को तीन महीनों के एरियर के रूप में 946 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। वहीं, इस मामले पर राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय कर्मचारियों के हित में हैं। इसे लागू करने के लिए वित्त विभाग को आदेश जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।