---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में सबसे बड़ा राजनीतिक धमाका! मंत्रिमंडल विस्तार तय, 10 से ज्यादा मंत्री होंगे बाहर

Gujarat cabinet expansion before Diwali 2025: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और संगठन महामंत्री की केंद्रीय नेतृत्व के साथ मैराथन बैठक हुई है, जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ब्लूप्रिंट फाइनल कर लिया गया है. फिलहाल गुजरात कैबिनेट में कुल 17 मंत्री हैं. अनुमान है कि उनमें से 10 से 11 को हटाया जा सकता है. वहीं, 14 से 16 नए विधायकों को मौका मिलने की संभावना है.

Author Written By: bhupendra.thakur Author Published By : Amit Kasana Updated: Oct 15, 2025 13:05
Gujarat cabinet expansion, Bhupendra Patel cabinet, ministers reshuffle 2025, Diwali political update,BJP Gujarat overhaul, new ministers oath, 10 ministers dropped, cabinet meeting Delhi,Gujarat cabinet expansion before Diwali 2025, Bhupendra Patel new faces induction, political speculation Gujarat October, ministers promotion Harsh Sanghvi
भूपेंद्र पटेल

Gujarat cabinet expansion before Diwali 2025: गुजरात की राजनीति में एक बार फिर बड़ा धमाका होने जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट का विस्तार अब तय माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक 10 से 11 मौजूदा मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जबकि 14 से 16 नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.

सूत्रों के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और संगठन महामंत्री की केंद्रीय नेतृत्व के साथ मैराथन बैठक हुई थी, जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ब्लूप्रिंट फाइनल कर लिया गया है. फिलहाल गुजरात कैबिनेट में कुल 17 मंत्री हैं.

---विज्ञापन---

अनुमान है कि उनमें से 10 से 11 को हटाया जा सकता है. वहीं, 14 से 16 नए विधायकों को मौका मिलने की संभावना है. राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और प्रफुल पानसेरिया को प्रमोशन मिल सकता है, जबकि जीतू वाघाणी, रिवाबा जाडेजा और जयेश राडडिया जैसे नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिलने की चर्चाएं तेज हैं.

---विज्ञापन---

नए कैबिनेट का ढांचा लगभग तय कर लिया गया है

सूत्रों का कहना है कि 16 अक्टूबर की शाम तक इस बात की घोषणा होने की पूरी संभावना है. 15 अक्टूबर को जगदीश विश्वकर्मा का राजकोट में कार्यक्रम होने के चलते 16 अक्टूबर को घोषणा होगी। जिसके बाद 18 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. बता दें बीते सोमवार शाम हुई बैठकों में नए कैबिनेट का ढांचा लगभग तय कर लिया गया है. उम्मीद है कि विस्तार के तुरंत बाद नई कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें विभागों का बंटवारा किया जा सकता है.

प्रदेश में बैठकों का दौर और राजनीतिक हलचल तेज है

हालांकि अभी तक न तो मंत्रिमंडल विस्तार की आधिकारिक घोषणा हुई है और न ही राज्यपाल से शपथ ग्रहण के लिए समय मांगा गया है. लेकिन जिस तरह से बैठकों का दौर और राजनीतिक हलचल तेज है, उससे यह तय माना जा रहा है कि गुजरात की राजनीति में अगले 48 घंटे बेहद अहम साबित होंगे.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दोहा से हांगकांग जा रही थी फ्लाइट

First published on: Oct 15, 2025 01:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.