---विज्ञापन---

गुजरात

‘गुजरात में भाजपा की सत्ता अहंकार-भ्रष्टाचार चरम पर है’, बोले अरविंद केजरीवाल

AAP:  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भाजपा की सत्ता अहंकार-भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता का गुस्सा ही इस अहंकारी सत्ता का अंत करेगा। लाठीचार्ज में जान गवांने वाले पशुपालक के परिवार को अभी तक एक रुपए का मुआवजा नहीं मिला।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Jul 23, 2025 22:20

AAP: किसानों और पशुपालकों के समर्थन गुजरात के मोडास में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को महापंचायत आयोजित की। इसमें आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगंवत मान भी शामिल हुए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भाजपा की सत्ता अहंकार-भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता का गुस्सा ही इस अहंकारी सत्ता का अंत करेगा। लाठीचार्ज में जान गवांने वाले पशुपालक के परिवार को अभी तक एक रुपए का मुआवजा नहीं मिला। यह सरकार अमीरों की सरकार है। गरीबों और किसानों को तो सिर्फ लाठियों की मार देती है। भाजपा को सत्ता का अहंकार हो गया है। किसान की शहादत से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

जून में मिलने वाला बोनस अभी तक नहीं मिला- केजरीवाल

कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले साबर डेयरी में बहुत दर्दनाक और दुखद घटना हुई। जब पशुपालक अपना हक मांगने के लिए सरकार के पास प्रदर्शन करने पहुंचे तो भ्रष्टाचारी, निर्दयी और क्रूर सरकार ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। आंसू गैस के गोले छोड़े और एक गरीब पशुपालक भाई अशोक चौधरी हमें छोड़ कर चले गए। हर साल जून में पशुपालक किसान भाइयों को बोनस दिया जाता है। किसानों की मांग थी कि उनको उनका जायज हक दिया जाए। इस बार गुजरात सरकार ने जून में 9.5 फीसद मुनाफे की घोषणा की, लेकिन अभी तक एक पैसा नहीं दिया है।

---विज्ञापन---

कम बोनम पर उठाया सवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि साल 2020-21 में किसानों को 16 फीसदी, 2021-22 में 17 फीसदी, 2022-23 में 16.50 फीसदी नफा मिला। साल 2023-24 में 17 फीसदी नफा मिला। लेकिन 2024-24 में किसानों को मात्र 9.50 फीसदी मुनाफा मिला। पिछले 5 साल से किसानों को 16-18 फीसदी मुनाफा मिल रहा है। केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस साल 9.50 फीसद मुनाफा क्यों दिया जा रहा है? सारा पैसा कहां गया? इन पैसों से इनकी चुनाव रैली हो रही है। गरीब किसानों का पैसा लूट कर ये लोग अपने लिए बड़े-बड़े महल बना रहे हैं, गाड़ियां-हेलिकाप्टर खरीद रहे हैं।

अशोक चौधरी के परिवार को मुआवजा की मांग की

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग लोकतंत्र में रह रहे हैं। जनता चुनती है और सरकार बनती है। अगर पशुपालक किसान भाई अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहे थे तो क्या सरकार को बैठ कर बातचीत नहीं करनी चाहिए थी? बिना बात किए इनको लाठीचार्ज, आंसू के गोले और गोली नहीं चलानी चाहिए थी। 30 साल की सरकार का इनको अहंकार हो गया है। इनको लगता है कि गुजरात की जनता कहां जाएगी? जब अशोक चौधरी पशुपालक किसान भाइयों के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए। कहा कि मैं डेयरी और गुजरात सरकार की तरफ से अशोक चौधरी के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग करता हूं।

---विज्ञापन---

दिखाया पंजाब मॉडल

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों के बहुत काम किया है। 2022 में पंजाब में ‘‘आप’’ की सरकार बनी थी। उसके पहले पूरे पंजाब में केवल 20 फीसद खेतों में सिंचाई का पानी पहुंच पाता था। तीन साल में हमने 60 फीसद खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचा दिया है और अगले एक साल में 90 फीसद खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचा दिया जाएगा। पंजाब में हमने खेती करने के लिए बिजली फ्री कर दी है। दिन में किसानों को खेती करने के लिए लगातार 8 घंटे बिजली मिलती है।

बीजेपी किसानों को डराने की कोशिश कर रही है- भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पशुपालक किसान अपने दूध का उचित दाम और बोनस मांगने के लिए साबर डेयरी में इकट्ठा हुए थे। लेकिन उनकी बात सुनने और चर्चा करने के बजाय, सरकार ने उन पर आंसू गैस के गोले और गोलियां चलाईं, जिसमें एक गरीब किसान की मौत हो गई। इसके बाद 82 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई ताकि वे डर के मारे एकजुट न हो सकें। यह तानाशाही का भी अगला रूप है। लेकिन अब आम आदमी पार्टी आ गई है और गुजरात की जनता के साथ है। हमारे खिलाफ अनगिनत एफआईआर हैं, लेकिन हम कहते हैं कि तुम्हारे कागज खत्म हो जाएंगे, हमारे लोग खत्म नहीं होंगे।

First published on: Jul 23, 2025 10:15 PM

संबंधित खबरें