---विज्ञापन---

गुजरात

कैसे मोबाइल में रिकॉर्ड हुआ क्रैश होता विमान? अब डरा हुआ है पूरा परिवार

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे का एक वीडियो 17 वर्षीय आर्यन ने रिकॉर्ड किया, जो अब जांच के घेरे में आ गया है। हादसे के बाद पुलिस ने आर्यन से पूछताछ की और बयान दर्ज किया। परिवार डरा हुआ है और आर्यन को गांव भेज दिया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jun 14, 2025 21:32
Ahmedabad Plane Crash
अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो रिकॉर्ड करने वाला आर्यन (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

अहमदाबाद में जब एयर इंडिया का जहाज क्रैश हुआ तो उसके दो वीडियो सामने आए। एक वीडियो एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जबकि दूसरा वीडियो एक लड़के ने रिकॉर्ड किया था। यह लड़का अपने घर पर था और जहाज का वीडियो बना रहा था। उसे पता नहीं था कि जो वीडियो वह रिकॉर्ड कर रहा है, उसमें एक भयावह हादसा कैद हो जाएगा। इससे उसका पूरा परिवार सहम गया।

क्यों सहमा है वीडियो बनाने वाले लड़के का पूरा परिवार?

अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया विमान में आई खराबी की जांच की जा रही है। इस घटना का वीडियो 17 साल के आर्यन नाम के एक लड़के ने रिकॉर्ड किया था। अब जांच के दायरे में आर्यन भी आ गया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने आर्यन से पूछताछ की है और उसका बयान दर्ज किया है। आर्यन का बयान दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ तो दिया, लेकिन इससे उसका पूरा परिवार सहम गया है।

---विज्ञापन---

परिवार के मुताबिक, आर्यन छत पर वीडियो बना रहा था, तभी अचानक यह प्लेन नीचे आता दिखा। जब आर्यन का यह वीडियो वायरल हो गया और घटना की जांच शुरू हुई तो पुलिस आर्यन का बयान दर्ज करने पहुंच गई। बयान दर्ज करने के बाद परिवार इतना डर गया है कि उसके पिता का कहना है कि उन्होंने अपने लड़के को हिम्मतनगर (गांव) भेज दिया है।

दो घंटे पहले ही आया था गांव

बताया गया कि आर्यन हादसे के दो घंटे पहले गांव से पहली बार ही शहर आया था। वह अपने पिता के पास रहने के लिए पहुंचा था। एयरपोर्ट के पास घर होने और पास से जहाज देखने के बाद वह वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। इस वीडियो में एक भयावह हादसा कैद हो गया। इसी कारण पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘शवों के लिए धक्के खाने पड़ रहे’, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के मृतक अयूब के परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र सहित सभी कानूनी दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। अगर परिजन शव को एंबुलेंस से ले जाना चाहते हैं तो उन्हें फ्री एंबुलेंस प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही, हवाई मार्ग से शव को ले जाने वाले परिवारों के लिए एयर इंडिया शव को उनके घर तक पहुंचाने में मदद करेगी।

First published on: Jun 14, 2025 09:32 PM

संबंधित खबरें