गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के चांगोदर में मैटर द्वारा स्थापित देश के पहले गियर्ड इलेक्ट्रिक मोटरबाइक प्लांट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस सुविधा के बारे में जाना और उन्हें एक इलेक्ट्रिक मोटरबाइक भेंट की गई। गुजरात पुलिस विभाग और गिर वन रेंजर्स को भी एक-एक बाइक भेंट की गई। मैटर के नए नेक्स्ट-जनरेशन प्लांट में मेक इन इंडिया और इनोवेटिव इंडिया पहल के तहत सालाना 1.2 लाख इलेक्ट्रिक बाइक बनाई जाएंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गुजरात को भारत में ग्रीन एनर्जी का अग्रणी केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीन एनर्जी डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए ‘भारत में इनोवेशन’ का मंत्र दिया है। इसका समर्थन करने के लिए मैटर कंपनी ने देश के पहले गियर्ड इलेक्ट्रिक मोटरबाइक प्लांट का उद्घाटन किया है।
रिन्यूएबल एनर्जी को मिली प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन जैसी पहलों के जरिए रिन्यूएबल एनर्जी को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत की ग्रीन एनर्जी कैपेसिटी 2.8 गीगावाट से बढ़कर 102.5 गीगावाट हो गई है, जबकि विंड पॉवर जनरेशन लगभग दोगुना हो गया है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की सफलता के तहत देश भर में 11 लाख से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिससे सौर आधारित बिजली उत्पादन क्षमता 9 गीगावाट से बढ़कर 98 गीगावाट हो गई है। 4.5 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन के प्रोडक्शन के लिए 2,240 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिससे भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादक बन जाएगा।
पिछले दशक में ईवी की बिक्री 640 गुना बढ़ी है, पिछले साल अकेले 17 लाख ईवी बेचे गए। गुजरात की ईवी नीति-2021 के तहत, राज्य सक्रिय रूप से ईवी बुनियादी ढांचे और लिथियम-आयन बैटरी के उत्पादन को बढ़ावा दे रहा है।
800 ईवी बसें चल रही हैं
राज्य की पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में वर्तमान में लगभग 800 ईवी बसें चल रही हैं और पिछले साल गुजरात में 2.64 लाख ईवी रजिस्टर्ड किए गए थे। मैटर कंपनी के संस्थापक और समूह सीईओ मोहल लालभाई ने सीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस अवसर को कंपनी और ईवी इकोसिस्टम दोनों के लिए एक परिवर्तनकारी क्षण बताया। उन्होंने इस उपलब्धि को संभव बनाने के लिए गुजरात की प्रगतिशील औद्योगिक नीतियों को श्रेय दिया।
ये भी पढ़ें- मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पर ताजा अपडेट, 14वां पुल पूरा, जानें कितनों का निर्माण बाकी