---विज्ञापन---

गुजरात

‘यहां से कूदने पर हड्डी भी नहीं मिलेगी मेरी’ अहमदाबाद में वीडियो बनाकर युवती ने लगाई छलांग

अहमदाबाद में एक युवती ने मोबाइल से वीडियो बनाकर 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 8, 2025 20:47
Ahmedabad Crime News, Gujarat News, Ahmedabad Police, Ahmedabad, Gujarat, अहमदाबाद अपराध समाचार, गुजरात समाचार, अहमदाबाद पुलिस, अहमदाबाद, गुजरात
अहमदाबाद में युवती ने 14वीं मंजिल से लगाई छलांग

अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक 21 वर्षीय युवती ने वीडियो बनाकर अपनी दोस्त के घर की 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स में गुस्सा है। यूजर युवती को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस दर्दनाक घटना के पीछे उसकी निजी वीडियो के वायरल होने का डर और लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग बताई जा रही है।

निजी पलों की बनाई न्यूड वीडियो

जानकारी के मुताबिक, पिछले दो साल से मोहित उर्फ मितराज मकवाना नामक युवक के साथ प्रेम संबंध में थी। इसी दौरान दोनों के बीच निजी पलों के न्यूड वीडियो बनाए गए। आरोप है कि मोहित ने यह वीडियो अपने दोस्त हार्दिक रबारी को दे दिए। बाद में हार्दिक ने युवती को फोन कर धमकी दी कि उसके पास वीडियो है और यदि वह नहीं मिली तो वीडियो वायरल कर देगा। हार्दिक ने उसे होटल में मिलने के लिए भी बुलाया और वहीं वीडियो दिखाया।

---विज्ञापन---

वीडियो रिकॉर्ड कर दी जान

वीडियो वायरल होने के डर से युवती मानसिक रूप से टूट चुकी थी। उसने मोहित से वीडियो डिलीट करने की गुहार लगाई, लेकिन मोहित ने इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने पुलिस की मदद ली और पुलिस स्टेशन में मोहित के फोन से वीडियो डिलीट करवाया गया। बावजूद इसके, युवती के मन में डर और तनाव बना रहा। घटना वाले दिन युवती अपनी दोस्त के चांदखेड़ा इलाके में स्थित घर गई थी। सुबह जब उसकी दोस्त ने देखा कि वह कमरे में नहीं है, तो पता चला कि उसने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले युवती ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने कहा था—”यहां से कूदने पर हड्डी भी नहीं मिलेगी मेरी।”

पुलिस ने केस किया दर्ज

पुलिस ने मोहित मकवाना को आत्महत्या के लिए उकसाने और आईटी एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हार्दिक रबारी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है। मृतका के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि उनकी बेटी को मानसिक प्रताड़ना दी गई थी। यह मामला न सिर्फ युवाओं को रिश्तों और सोशल मीडिया में सतर्क रहने की चेतावनी देता है, बल्कि समाज में बढ़ते साइबर अपराध की गंभीरता को भी उजागर करता है। पुलिस अब मोबाइल डेटा और वीडियो क्लिप की फॉरेंसिक जांच कर रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके

---विज्ञापन---

मोहित को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

एसीपी डीवी राणा का कहना है कि मोहित मकवाना और हार्दिक रबारी के खिलाफ 104 और धारा 54 के तहत चांदखेड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी मोहित को हिरासत में लिया गया है। जांच में पता चला है कि मोहित और युवती के बीच 2 साल से रिश्ता था और जरूरत पड़ने पर युवती ने 6 हजार नकद और अपनी सोने की चेन गिरवी रखकर उसे पैसे दिए थे। इस बारे में और जानकारी मोबाइल डिटेल, काजल और उसके मित्रों और जयराज से पूछताछ के बाद सामने आ पाएगी। मोहित ने यह भी जानकारी दी है कि कुछ दिन पहले ही हार्दिक ने उसे एक जगह मिलने बुलाया था। इस बीच मोहित के मोबाइल से हार्दिक ने वीडियो कब ट्रांसफर कर लिया उसे पता नहीं चला।

First published on: Jul 08, 2025 08:47 PM

संबंधित खबरें