गुजरात में अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो की शुरुआत के साथ ही लोगों की यात्रा आसान हो गई। वहीं, अब इस मेट्रो का विस्तार सचिवालय तक होने वाला है, जिसको लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, शहर में करीब 1.18 लाख यात्री हर दिन मेट्रो सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें से 2,500 यात्री गांधीनगर जाने वाले हैं। यात्रियों की संख्याओं को बढ़ाने के लिए अब गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) सचिवालय मार्ग पर ध्यान दे रही है। GMRC ने बताया कि इस साल जून तक सचिवालय मार्ग के मेट्रो रूट को खोलने की तैयारी जा रही है।
Ahmedabad gandhinagar metro progress update
Phase 2 #ahmedabad #gujarat #metro pic.twitter.com/oLl3gDL2Y5---विज्ञापन---— Rinku Rajput (@b5984b44a6c248f) April 7, 2025
अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो नेटवर्क
GMRC के अधिकारियों ने बताया का लक्ष्य इस साल के अंत तक अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो नेटवर्क को पूरा करना है। एक बार चालू होने के बाद गांधीनगर कॉरिडोर में यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। इसमें महात्मा मंदिर, अक्षरधाम, सचिवालय, गिफ्ट सिटी और GNLU जैसे प्रमुख स्टॉप कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगे। GMRC भी बीजी टाइम के दौरान ट्रेनों की फेरी बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है। उम्मीद है कि अधिक यात्री बसों से मेट्रो की ओर रुख करेंगे।
यह भी पढ़ें: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पर ताजा अपडेट, 14वां पुल पूरा, जानें कितनों का निर्माण बाकी
4.71 करोड़ रुपये का रेवेन्यू
वहीं, दूसरी ओर अहमदाबाद को राज्य की राजधानी से जोड़ने वाली इस मेट्रो लाइन का सचिवालय तक पूरा विस्तार होने के साथ यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। GMRC अधिकारियों ने इस साल जनवरी में अब तक की सबसे ज़्यादा सवारियां दर्ज की गईं है। इसमें 39.5 लाख से ज्यादा यात्री थे, जिससे 4.71 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। बता दें कि मार्च 2024 में से 26.99 लाख से मार्च 2025 में सवारियों की संख्या बढ़कर 35.53 लाख हो गई। इसके बाद भी कई मेट्रो ट्रेनें कई कनेक्टिंग रूटों पर बहुत कम यात्रियों के साथ चलती हैं।