Ahmedabad Crime Couple: पिछले कुछ समय से टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ सिर्फ सोनम राघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी द्वारा अपने पतियों की हत्या का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। आज भी लोग इन मामलों से जुड़े अपडेट के लिए बैचेन रहते हैं। इसी बीच गुजरात के अहमदाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। यहां प्रेमी जोड़े ने एक होमगार्ड जवान की बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह है कि इस कपल की प्रेम कहानी जेल से शुरू हुई थी।
क्राइम कपल की पहचान
यह मामला अहमदाबाद के शाहपुर इलाके का है। यहां ड्यूटी से लौट रहे एक होमगार्ड जवान की बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस खतरनाक वारदात को एक प्रेमी जोड़े ने अंजाम दिया। मृतक की पहचान किशन के रूप में हुई है, जो अहमदाबाद पुलिस में होमगार्ड जवान था। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को किशन ड्यूटी से लौट रहा था, लेकिन शाहपुर इलाके में आरोपी बदरुद्दीन शाह (22) और नीलम दीपक प्रजापति (24) ने किशन को घेर लिया।
गुजरात के अहमदाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, यहां प्रेमी जोड़े ने एक होमगार्ड जवान की बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी। pic.twitter.com/uZptEvNRlt
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) July 23, 2025
---विज्ञापन---
मेरी बीवी क्यों देखता है…
चश्मदीदों के अनुसार, किशन को रोकने के बाद बदरुद्दीन ने उस पर चिल्लाते हुए अचानक चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बदरुद्दीन चिल्ला-चिल्लाकर कहता दिखा कि ‘मेरी बीवी की तरफ क्यों देखता है?’ इसके बाद उसने चाकू से किशन पर वार कर दिया। किशन पर चाकू से वार करने के बाद बदरुद्दीन मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने लहू लहूलुहान हालत में किशन को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: ‘सिर्फ 10% लोग शासन करना चाहते हैं…’ बिहार में चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया पर क्या बोले कांग्रेस सांसद
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने तुरंत जांच शुरू की। CCTV फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने महज कुछ घंटों में दोनों आरोपियों को नरोड़ा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इस क्राइम कपल की पूछताछ में कई दिलचस्प बातें सामने आई हैं।
पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में पता चला कि बदरुद्दीन और नीलम की पहली मुलाकात 5 साल पहले जेल में हुई थी, जहां दोनों अलग-अलग मामलों में बंद थे। जेल में ही दोनों के बीच प्यार बढ़ने लगा और रिहा होने के बाद दोनों साथ रहने लगे। इसके बाद दोनों फिर अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गए। पुलिस के अनुसार बदरुद्दीन के खिलाफ पहले से ही 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, डकैती, गैरकानूनी हथियार रखना और हमला करना जैसे कई मामले शामिल हैं।