---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन, राहुल गांधी बोले- वक्फ बिल संविधान पर हमला

गुजरात के अहमदाबाद में आज कांग्रेस का 84वां अधिवेशन हो रहा है। अधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने वक्फ बिल को संविधान पर हमला बताया और जाति जनगणना समेत कई मुद्दों को उठाया।

Author Reported By : bhupendra.thakur Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 9, 2025 19:37
Rahul Gandhi at AICC Meeting in Ahmedabad, Gujarat
गुजरात के अहमदाबाद में AICC की बैठक को संबोधित करते राहुल गांधी।

गुजरात के अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का 84वां अधिवेशन चल रहा है। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक चार घंटे चली थी। आज दूसरे दिन साबरमती रिवरफ्रंट पर मुख्य अधिवेशन हो रहा है, जिसमें देशभर से 1700 से अधिक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल मौजूद हैं, लेकिन प्रियंका गांधी नहीं पहुंचीं। अधिवेशन में राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास किया। यह फ्रीडम ऑफ रिलीजन और संविधान पर आक्रमण है। RSS के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में लिखते हैं कि सिख और क्रिश्चियन कम्युनिटी की जमीन भी लेंगे। ये एंटी-रिलीजन बिल है। ये देश के सभी लोगों को मालूम होना चाहिए।

’50 फीसदी आरक्षण की दीवार को हम तोड़ देंगे’

अधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वो जाति जनगणना नहीं कराएंगे, लेकिन मैंने उन्हें कह दिया कि यहीं आपके सामने जातीय जनगणना का कानून पास करेंगे। हमने तेलंगाना में जातीय जनगणना कराने के बाद जो हालात देखे वही हालात पूरे देश के हैं। 90 फीसदी आबादी दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की है जिनका बड़े बिजनेस या कॉरपोरेट में कोई दखल नहीं है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि 50 फीसदी आरक्षण की जो दीवार है, उसे हम तोड़ देंगे, जो काम हमने तेलंगाना में किया, वो हम पूरे देश में करेंगे। आज आप कॉरपोरेट की लिस्ट निकालिए, इसमें आपको 90% आबादी का कोई प्रतिनिधि मिलेगा ही नहीं, 90% के लिए ही सिर्फ मजदूरी क्यों? राहुल गांधी ने पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप से पहले गले मिलते थे, इस बार गले मिलने वाली फोटो नहीं आई, ट्रंप ने मना कर दिया और ऊपर से टैरिफ लगा दिया। बांग्लादेश के राष्ट्रपति कुछ भी बोल जाते हैं और ये मोदीजी चुपचाप उनकी बगल में बैठे रहे। कहां गई 56 इंच की छाती?

---विज्ञापन---

राहुल गांधी के संबोधन की मुख्य बातें:-

  • हमारा संविधान 75 साल पुराना नहीं है। ये हमारी 1000 साल पुरानी बुद्ध, महावीर, गांधी, नानक और नारायण गुरु जैसे महापुरुषों की सोच है। इसी संविधान पर आज आक्रमण हो रहा है।
  • कांग्रेस ही संविधान पर हो रहे इस आक्रमण के खिलाफ लड़ सकती है। बाकी पार्टियां नहीं लड़ सकती। क्योंकि इनके खिलाफ लड़ने के लिए विचारधारा चाहिए, जो सिर्फ कांग्रेस के पास है।
  • 100 साल पहले महात्मा गांधीजी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने थे और 150 साल पहले सरदार पटेल का जन्म हुआ था। गांधीजी और सरदार पटेलजी कांग्रेस पार्टी के नींव हैं।
  • मैं दलितों, पिछड़ों के लिए काम कर रहा हूं, मेरी दादी को मैंने पूछा था कि मरने के बाद लोग कैसे याद करें तो उन्होंने कहा था कि मैं अपना काम कर रही हूं, लोग याद करे न करें फर्क नहीं पड़ता, यही मेरी सोच है। कोई याद करें न करें फर्क नहीं पड़ता।
  • देश को पता होना चाहिए इस देश में दलित कितने हैं, पिछड़ा और अति पिछड़ा और अति दलित और आदिवासी और अल्पसंख्यक कितने हैं। यह पता होना चाहिए, यह मैंने कुछ महीने पहले संसद में पीएम से कहा था। देश में किसकी कितनी भागीदारी हो उसके लिए जाति जनगणना होनी चाहिए, देश का X-ray होना चाहिए।
  • मोदीजी ने RSS ने कह दिया, हम जाति जनगणना नहीं करेंगे। हम जानना और समझना और लोगों को बताना नहीं चाहते हैं कि इस देश में दलित, आदिवासी, माइनॉरिटी को कितनी भागीदारी मिलती है।
  • हम लोकसभा में राज्यसभा में जाति जनगणना कानून पास करेंगे, आपके सामने ही पास करेंगे। तेलंगाना ने जाति जनगणना को बिल्कुल नया हथियार दिया है। तेलंगाना में हम सच में विकास का काम कर सकते हैं। मैं यह जानकर खुश हुआ कि जाति जनगणना के बाद ओबीसी आरक्षण को 42% पहुंचाया।
  • मोदीजी 24 घंटे पिछड़ा वर्ग, दलित, ओबीसी, आदिवासी-वनवासी की बात करते हैं, लेकिन भागीदारी की बात आते ही चुप हो जाते हैं। तेलंगाना में देश को रास्ता दिखाया है।
  • क्रांतिकारी कानून था SC-ST एक्ट, जिसे बीजेपी ने खत्म कर दिया।
  • पहले युवा सेना में जाते थे, पेंशन मिलती थी, शहीद का दर्जा था, भूतपूर्व सैनिक का दर्जा था, जिसे खत्म कर दिया गया।
  • आज हमारी सरकार कहती है आप अग्निवीर हो और युद्ध में शहीद हुए तो पेंशन नहीं मिलेगी, शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा।
  • महाराष्ट्र के लोगों से पूछिए बीजेपी ने चुनाव कैसे जीता, इलेक्शन कमीशन से हम पूछ-पूछ कर थक गए, लेकिन नहीं बताया।
  • राजस्थान के हमारे नेता दलित हैं टीकाराम जूली, जब वे मंदिर गए तो उनके जाने के बाद बीजेपी नेता ने मंदिर को साफ करवाया। वे हिंदू हैं, दलित को मंदिर में जाने नहीं देते, यह हमारा धर्म नहीं है।
  • कांग्रेस अध्यक्ष, वर्किंग कमेटी और सीनियर नेताओं की मीटिंग हुई, हम चाहते हैं कि हमारे जिला अध्यक्ष को हम पार्टी की नींव बनाए। हमारे जिला अध्यक्ष को पार्टी शक्ति और जिम्मेदारी दे। यह बदलाव हम पार्टी में लाने जा रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

Reported By

bhupendra.thakur

First published on: Apr 09, 2025 06:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें