Gujarat new ministers oath ceramony: गुजरात के सभी 16 मंत्रियों के आज इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल नई कैबिनेट का गठन करेंगे. इस फेरबदल में एक नया उपमुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल में नए चेहरे और क्षेत्रीय समीकरणों का नया स्वरूप देखने को मिल सकता है. महात्मा मंदिर में शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे शपथ ग्रहण होगा, जिसमें नए चेहरे मंत्री पद की शपथ लेंगे. उससे पहले मंत्रियों के नाम फाइनल होने की उम्मीद है. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुनील बंसल गुजरात में हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेता गांधीनगर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्यपाल आचार्य देवव्रत को मंत्रियों की नई सूची सौंपेंगे.
बंद कमरे में चल रही हैं बैठकें
सर्किट हाउस में रत्नाकर और गांधीनगर शहर अध्यक्ष आशीष दवे समेत राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठकें कीं. मुंबई से लौट रहे भूपेंद्र पटेल बढ़ती अटकलों और बेचैनी भरी आशंकाओं के बीच विधायक निवास पर लगातार जमा हो रहे विधायकों में शामिल हो गए. देर रात मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली विधायक दल की बैठक में जेपी नड्डा विधायकों को संबोधित कर सकते हैं. मंत्रियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.
नए मंत्रिमंडल में 27 मंत्री शामिल होने की उम्मीद
नए मंत्रिमंडल में 27 मंत्री शामिल होने की उम्मीद है. एक उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं. छह से सात विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त किए जाने की संभावना है. भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जगदीश पंचाल दोनों अहमदाबाद से हैं. सौराष्ट्र का कद बढ़ सकता है, क्यों वहां आप के गोपाल इटालिया का प्रभाव बढ़ रहा है. जयेश रादडिया और जीतू वाघानी कैबिनेट पदों के प्रबल दावेदार हैं. वाघानी को गृह विभाग मिल सकता है. पाटीदारों का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा, जबकि उत्तर गुजरात के ठाकोर नेताओं को महत्वपूर्ण विभाग दिए जाने की संभावना है. दक्षिण गुजरात का प्रभाव कम हो सकता है.
मंत्रिमंडल में रहेंगे ये चेहरे
जिन मंत्रियों के पद बरकरार रखे जाने या नए पदों पर फेरबदल किए जाने की उम्मीद है, उनमें वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, कृषि मंत्री राघवजी पटेल, जल आपूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया, उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा, शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर और सामाजिक न्याय मंत्री भानुबेन बाबरिया शामिल हैं. गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी को पदोन्नति मिलने की संभावना है. इसके अलावा मंत्रिमंडल में जयेश रादडिया, विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी, राजकोट के उदय कांगड़, अहमदाबाद के विधायक अमित ठाकर और अमित शाह (एलिसब्रिज), रिवाबा जाडेजा (जामनगर), अर्जुन मोढवाडिया (पोरबंदर), अनिरुद्ध दवे (मांडवी) और अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और सीजे चावड़ा जैसे पूर्व कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की संभावना है, जो अब पूरी तरह से भाजपाई बन गए हैं.