---विज्ञापन---

Greater Noida News: यीडा सिटी में 2 जापानी कंपनी करेंगी 900 करोड़ का निवेश, Automobile का बनेगा हब

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अब दो जापानी कंपनियां अपनी उत्पादन इकाइयां स्थापित करने की तैयारी में हैं. इन कंपनियों की ओर से कुल 900 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 29, 2025 12:42

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अब दो जापानी कंपनियां अपनी उत्पादन इकाइयां स्थापित करने की तैयारी में हैं. इन कंपनियों की ओर से कुल 900 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा गया है. दोनों कंपनियों को 10-10 एकड़ भूमि देने पर यमुना प्राधिकरण विचार कर रहा है. प्राधिकरण के अधिकारियों से मंगलवार को जापानी कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इनमें क्योवा लेदर क्लाथ कंपनी लिमिटेड (जो टोयोटा समूह से जुड़ी है) और मेइरा कॉर्पोरेशन शामिल हैं.

कार सीट इंटीरियर सामग्री में एक्सपर्ट

क्योवा लेदर क्लाथ कंपनी लिमिटेड कृत्रिम लेदर व कार सीट इंटीरियर सामग्री के उत्पादन में एक्सपर्ट है. कंपनी मारुति सुजुकी और टोयोटा जैसी दिग्गज वाहन कंपनियों को अपनी सामग्री की आपूर्ति करती है. भारत में यह कंपनी कृष्णा ग्रुप के साथ साझेदारी में अपनी इकाई स्थापित करेगी और 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

---विज्ञापन---

नट-बोल्ट बनेगा

मेइरा कॉर्पोरेशन ट्रैक्टर व भारी वाहनों में इस्तेमाल होने वाले नट-बोल्ट का निर्माण करेगी. कंपनी अपने उत्पाद एस्कार्ट्स कुबोटा को आपूर्ति करेगी और इसके लिए भी 450 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. यमुना प्राधिकरण दोनों इकाइयों को सेक्टर-8 में जमीन देने की तैयारी में है, जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक तेजी से विकसित हो रहा औद्योगिक क्षेत्र है.

शासन को भेजा गया प्रस्ताव

यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों कंपनियों के प्रस्ताव शासन को भेजे जा रहे हैं. अनुमति मिलते ही भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन निवेश प्रस्तावों से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और यमुना प्राधिकरण औद्योगिक नक्शे पर और मजबूती से उभरेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के 8 गांव में बनेंगे नए केंद्र, जानें क्या है पूरा प्लान ?

First published on: Oct 29, 2025 12:42 PM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.