संभलः उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की बड़ी धूमधाम से तैयारियां चल रही हैं। इसमें खास बात यह है कि यहां तैयार हो रही गणेश प्रतिमा का श्रंगार सोने (Gold) से किया जा रहा है। आयोजकों के मुताबिक मूर्ति करीब 18 फीट ऊंची है। मूर्ति में 40 से 50 फीसदी काम सोने (Gold) से किया जा रहा है। आपको बता दें कि चंदौसी में गणेश चतुर्थी के मौके पर तैयारी की जाने वाली प्रमिता हर बार आकर्षण का केंद्र रहती है।
#WATCH | 'Swarna Ganesh' adorned with gold is being made in UP's Chandausi for Ganesh Chaturthi
"It will be an 18 feet tall idol. It is being prepared with gold decorative items on the lines of Tirupati Balaji," says Ajay Arya, a person associated with the project pic.twitter.com/B5RH2eXTnh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 25, 2022
अभी पढ़ें – हैरतअंगेज! आग के साथ पानी उगलते हैं हैंडपंप, जिसने भी देखा उसके उड़ गए होश
जोरशोर से मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी का पर्व
आपको बता दें कि 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का आयोजन होने वाला है। इसके लिए पूरे देश में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में संभल के चंदौसी में भी इसको खास बनाने के लिए काम चल रहा है। यहां 18 फीट की गणेश जी की विशाल प्रतिमा तैयार की जा रही है। इस प्रतिमा के काम से जुड़े अजय आर्य ने बताया कि यह 18 फीट ऊंची मूर्ति है। प्रतिमा को तिरुपति बालाजी की तर्ज पर सोने के सजावटी से तैयार किया जा रहा है।
40 से 50 फीसदी काम सोने से किया जा रहा है
वहीं गणेश चतुर्थी के आयोजन से जुड़े लोगों का कहना है कि यहां के गणेश चतुर्थी पर्व को हर बार खास बनाया जाता है। पूर्व में गणेश जी को एलईडी लाइटों से सजाया गया था। इसके बाद अब प्रतिमा सोने से सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रमिता में 40 से 50 फीसदी काम सोने से किया जा रहा है, जबकि बाकी काम में अन्य मेटल का इस्तेमाल किया जा रहा है। पर्व के आने तक प्रतिमा पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। आयोजकों ने बताया कि कोरोना के कारण दो बार उत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार धूमधाम से होगा।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By