---विज्ञापन---

रक्षाबंधन पर पहली बार MP सरकार ने इन संस्थानों को दी छुट्टी, 50 हजार कर्मचारियों के खिले चेहरे

Bank, Treasury and LIC holiday on Rakshabandhan: मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रदेश के तमाम बैंक, ट्रेजरी और भारतीय जीवन बीमा को छुट्टी मिली। ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य सरकार ने रक्षाबंधन पर इन सस्थानों को अवकास दिया है। सरकार की इस छुट्टी का लाभ प्रदेश के करीब 50 हजार अधिक अधिकारी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 30, 2023 16:09
Share :

Bank, Treasury and LIC holiday on Rakshabandhan: मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रदेश के तमाम बैंक, ट्रेजरी और भारतीय जीवन बीमा को छुट्टी मिली। ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य सरकार ने रक्षाबंधन पर इन सस्थानों को अवकास दिया है। सरकार की इस छुट्टी का लाभ प्रदेश के करीब 50 हजार अधिक अधिकारी और कर्मचारी उठा रहे हैं।

मालूम हो कि इससे पहले रक्षाबंधन के त्योहार पर सार्वजनिक छुट्टी होने के बावजूद एलआईसी, बैंक, ट्रेजरी और उप कोषालय को छुट्टी नहीं मिलती थी।

---विज्ञापन---

छुट्टी के लिए सीएम को पत्र

जानकारी के अनुसार, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 10 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने रक्षाबंधन पर वित्तीय संस्थानों में भी सार्वजनिक अवकाश के एलान की मांग की थी। जिसके बाद बाकी संगठनों के कर्मचारियों ने भी छुट्टी की मांग की।

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर भोपाल सेंट्रल जेल में कैदियों से मिलने पहुंची बहनें, भाईयों को बांधी ‘अनोखी’ राखियां

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में मिलता है सबसे कम अवकाश

पत्र में लिखा की मध्य प्रदेश देश के सबसे कम अवकाश देने वाले राज्यों में शुमार है। जहां देश के तमाम राज्यों में त्योहार के अवसरों पर बैंक वित्तीय और अन्य संस्थानों में 25-25 अवकाश मिलते है। वहीं, मध्य प्रदेश सरकार सिर्फ 16 अवकाश ही देती है और इसमे भी रक्षाबंधन शामिल नहीं हैं। पत्र आगे लिखा कि देश के कई राज्य सरकार द्वारा रक्षाबंधन के अवसर अवकाश भी एलान किया जा चुका है। उन्होंने सरकार से विनती करते हुए इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर सरकारी संस्थानों में अवकाश घोषित करने की मांग की।

राज्य सरकार के अनुरोध

मध्यप्रदेश में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के को- ऑडिनेटर वीके शर्मा ने बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से रक्षाबंधन पर छुट्टी की मांग को लेकर गहरी बातचीत की। वीके शर्मा ने देश के बाकी राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि जब देश भर में बैंक और संस्थानों को छुट्टी मिल सकती है तो रक्षाबंधन के अवसर पर मध्य प्रदेश के संस्थानों में कर्मचारियों को छुट्टी क्यों नहीं सकती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 30, 2023 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें