(विनय कौशिक)
Young Man Was Beaten To Death In Delhi: नार्थ ईस्ट दिल्ली पुलिस के मुताबिक वारदात नंदनगरी इलाके में हुई। मृतक के साथ मारपीट नंदनगरी के G ब्लॉक में मंगलवार की सुबह तड़के हुई। पुलिस को मृतक के पिता ने मंगलवार की रात 10 बजकर 46 मिनट पर पीसीआर कॉल करके जानकारी दी।
मृतक के पिता अब्दुल वाजिद ने बताया कि कल 26 सितंबर की शाम करीब 6:30 बजे जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसका बेटा ईसार घर के बाहर पड़ा हुआ है। उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। और वह दर्द से कराह रहा था।
चोर समझकर की पिटाई
मृतक इसर ने अपने पिता को बताया कि 26 तारीख की सुबह करीब 5 बजे कुछ लड़कों ने उसे जी 4 ब्लॉक, सुंदर नगरी के पास पकड़ लिया था। उन्होंने सोचा कि वह चोर है और उसे खम्भे से बांधकर लाठियों से उसकी पिटाई की।
शाम को हो गई मौत
कुछ देर बाद उसका पड़ोसी आमिर उसे रिक्शे पर बैठाकर घर ले आया। 26 की शाम लगभग 7 बजे इसर ने अपने घर पर दम तोड़ दिया। देर रात 10:46 बजे अब्दुल वाजिद ने पीसीआर को कॉल कर पुलिस को सूचना दी। शव को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इसर पर हमला करने वाले लड़कों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है मामले में आगे की जांच जारी है।