---विज्ञापन---

Shraddha Walker Murder Case: ‘मुझे बचा लो वरना आफताब मुझे मार डालेगा’, श्रद्धा ने अपनी दोस्त को भेजा था SOS

Shraddha Walker Murder Case: मुंबई की श्रद्धा वाकर को अपनी हत्या का पहले ही शक हो गया था। श्रद्धा ने वारदात से पहले अपनी एक दोस्त को SOS भेजा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के पालघर में रहने वाले श्रद्धा के दोस्त ही सबसे पहले सितंबर में उसकी किसी भी तरह की जानकारी न […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 30, 2024 23:12
Share :

Shraddha Walker Murder Case: मुंबई की श्रद्धा वाकर को अपनी हत्या का पहले ही शक हो गया था। श्रद्धा ने वारदात से पहले अपनी एक दोस्त को SOS भेजा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के पालघर में रहने वाले श्रद्धा के दोस्त ही सबसे पहले सितंबर में उसकी किसी भी तरह की जानकारी न होने की जानकारी दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतका के दोस्त ने बताया कि श्रद्धा और आफताब के बीच कई बार झगड़े होते थे। उसने बताया कि एक बार श्रद्धा ने मुझसे व्हाट्सएप पर संपर्क किया और उसे घर वापस ले जाने के लिए कहा। उसने कहा कि अगर वह उस रात उसके (आफताब) साथ रही, तो वह उसे मार डालेगा।

अभी पढ़ें – Shraddha Murder Case: हत्या के बाद भी लड़कियों को घर लाकर आफताब बनाता था शारीरिक संबंध, डेटिंग ऐप से खुलेगा राज!

पुलिस के पास जाने की दी थी धमकी

श्रद्धा की ओर से मदद मांगने के बाद उसका दोस्त अपने अन्य साथियों के साथ आफताब के छतरपुर वाले फ्लैट पर पहुंचा और श्रद्धा से मुलाकात की। इसके बाद श्रद्धा के दोस्तों ने चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा ऐसी बात हुई तो इस बारे में पुलिस को जानकारी दी जाएगी, हालांकि इस दौैरान आफताब ने माफी मांगी जिसके बाद श्रद्धा के दोस्त वहां से चले गए।

श्रद्धा के दोस्त ने बताया कि बाद में उनका संपर्क नहीं हो पाया। जब दो महीने से ज्यादा समय तक बातचीत नहीं हो पाई तो उसे चिंता होने लगी। मैंने कॉमन फ्रेंड्स और अन्य लोगों से श्रद्धा के बारे में पूछना शुरू किया, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी न मिलने पर मैंने इस बारे में उसके भाई को जानकारी दी और कहा कि श्रद्धा से कुछ महीनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है और हमें पुलिस से मदद लेनी चाहिए।

दोस्त की आशंका के बाद श्रद्धा के पिता ने पुलिस से किया संपर्क

इस बात का पता चलने पर श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया। पुलिस के मुताबिक, कुछ महीने पहले दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी, जब श्रद्धा ने आरोपी को शादी करने के लिए कहा। श्रद्धा की इस बात से आफताब नाराज हो गया और फिर उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

अभी पढ़ें Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा के पिता को ‘लव जिहाद’ एंगल पर शक, अबतक 13 टुकड़े बरामद

हत्या के बाद आरोपी आफताब पूनावाला ने 27 साल की श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए और फिर कई दिनों तक उसे फ्रीज में संभालकर भी रखा। इसके बाद वह एक-एक कर शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाता रहा। सोमवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी आफताब को दबोच लिया।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

waterfordbanquet.com

First published on: Nov 15, 2022 02:04 PM
संबंधित खबरें