Aaftab Poonawala: लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसके 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने जेल प्रशासन से अनुरोध किया है कि उसे पढ़ने के लिए अंग्रेजी उपन्यास और साहित्य की किताबें मुहैया कराई जाए।
रिपोर्टों के अनुसार, तिहाड़ प्रशासन ने उनके अनुरोध पर सहमति व्यक्त की है और उन्हें पॉल थेरॉक्स की लिखी किताब ‘द ग्रेट रेलवे बाजार’ पढ़ने को दिया गया है।
यात्रा वृतांत है ‘द ग्रेट रेलवे बाजार’
आफताब पूनावाला की ओर से किए गए अनुरोध के जवाब में जेल अथॉरिटी ने उसे अंग्रेजी उपन्यास पढ़ने को देने का फैसला किया। द ग्रेट रेलवे बाजार उपन्यासकार पॉल थेरॉक्स का एक यात्रा वृतांत है, जो 1975 में प्रकाशित हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला जेल में किताब पढ़ने के अलावा शतरंज खेलकर अपना समय गुजार रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जब फोरेंसिक टीम तिहाड़ पहुंची थी उस समय आरोपी आफताब शतरंज खेल रहा था.
श्रद्धा के 35 टुकड़े कर जंगल में फेंका
आफताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने और शव को 35 टुकड़ों में काट कर जंगल में फेंकने का आरोप है। शव को टुकड़ों में ठिकाने लगाने से पहले आफताब ने टुकड़ों को फ्रिज में रखा था। बाद में धीरे-धीरे दिल्ली के महरौली के एक जंगल में टुकड़ों को ठिकाने लगा दिया था।
फिलहाल, आफताब का नार्को टेस्ट कराए जाने के बाद उसे फिर से तिहाड़ जेल में रखा गया है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने उस हथियार को बरामद कर लिया है जिससे आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े किए थे।
(link)