---विज्ञापन---

दिल्ली के इस इलाके में 24 घंटे खुलेंगे होटल और रेस्टोरेंट, आतिशी सरकार ने दी मंजूरी

Delhi News : देश की राजधानी के इस इलाके में अब 24 घंटे होटल और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे। दिल्ली में राजस्व को बढ़ाने के लिए सीएम आतिशी ने यह कदम उठाया है। आइए जानते हैं कि किस इलाके में 24/7 फूड आउटलेट्स खुले रहेंगे।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Oct 31, 2024 08:43
Share :
Delhi CM Atishi
दिल्ली की सीएम आतिशी। (File Photo)

Delhi News : अगर आप लेट नाइट किसी होटल या रेस्टोरेंट में खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राजधानी में नाइटलाइफ को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने 24 घंटे होटल और रेस्टोरेंट को खुले रहने की मंजूरी दी। आइए जानते हैं कि दिल्ली के किस इलाके में 24 घंटे खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट?

दिल्ली की आतिशी सरकार ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एरोसिटी में रेस्टोरेंट और फूड आउटलेट्स को 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी है। एरोसिटी में पहले से ही 24 घंटे संचालित होने वालों में फोर स्टार और फाइव स्टोर होटल शामिल हैं। सरकार के इस कदम से दिल्ली की नाइटलाइफ बढ़ने और इकोनॉमी ग्रोथ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 24 दिन में काटे 47 हजार से अधिक चालान, 47 करोड़ जुर्माना वसूला; जानें वजह

दिल्ली सरकार के रेवेन्यू में होगी वृद्धि

---विज्ञापन---

एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में दिल्ली में रेवेन्यू ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं और आतिशी सरकार के इस फैसले से लाइसेंस फीस के माध्यम से रेवेन्यू में वृद्धि होने की उम्मीद है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 24×7 मॉडल से न सिर्फ विजिटर एक्सपीरियंस बेहतर होगा, बल्कि राज्य के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।

यह भी पढ़ें : DMRC Rule: क्या मेट्रो में ले जा सकते हैं पटाखे? जानें दिवाली के दौरान कौन सा सामान ले जाए कौन सा नहीं

गुरुग्राम में भी लागू है ये पॉलिसी

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी इसी तरह की पॉलिसी लागू है, जहां एक्स्ट्रा फीस के बदले में होटल और रेस्टोरेंट लेट नाइट तक खुले रहते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अतिरिक्त 111 दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी थी। अब 24 घंटे काम करने की अनुमति वाले प्रतिष्ठानों की संख्या 700 से अधिक हो गई है।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Oct 31, 2024 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें