---विज्ञापन---

Republic Day Parade: रिहर्सल परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें क्या रहेगा रूट

Republic Day Parade: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। दिल्ली पुलिस ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड आज सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और बाद में लाल किले की ओर बढ़ेगी। […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 23, 2023 10:53
Share :
Republic Day Parade

Republic Day Parade: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। दिल्ली पुलिस ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड आज सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और बाद में लाल किले की ओर बढ़ेगी।

दिल्ली में यातायात के लिए पुलिस ने परेड के सफल आयोजन के लिए यातायात व्यवस्था और प्रतिबंधों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, परेड लाल किले तक पहुंचने के लिए विजय चौक से कार्तव्यपथ, ‘सी’ हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग से बहादुर शाह जफर मार्ग होते हुए नेताजी सुभाष मार्ग तक जाएगी।

और पढ़िए –Bihar Hooch Tragedy: सीवान में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, 7 अस्पताल में भर्ती

इन मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित

गाइडलाइन के मुताबिक रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड से कर्तव्यपथ की ओर भी रविवार रात 11 बजे से लेकर सुबह परेड खत्म होने तक जाने की अनुमति नहीं होगी। इंडिया गेट सी-हेक्सागन भी सोमवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट से परेड के तिलक मार्ग पर पहुंचने तक बंद रहेगा।

और पढ़िए –बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता के बिगड़े बोल, कहा-10 फीसदी आरक्षण वाले अंग्रेजों के दलाल

इसके अलावा तिलक मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग सोमवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट से यातायात के लिए बंद रहेगा। ट्रौफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक परेड वाले रास्तों पर जाने से बचे। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय मेट्रो सेवा का अधिकतम उपयोग करें।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 23, 2023 09:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें