Delhi CM bungalow renovation: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के रिनोवेशन के लिए निकाला गया टेंडर रद्द कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने टेंडर रद्द करने की सूचना दी है। प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए टेंडर को रद्द किया गया है। टेंडर की ओपनिंग डेट 4 जुलाई थी। बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता को राजनिवास लेन का बंगला नंबर 1 आवंटित किया गया था। वहीं 2 नंबर बंगले का उपयोग कैंप ऑफिस के लिए किया जाना था।
बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के रिनोवेशन के लिए 60 का टेंडर निकाला गया था। जिसमें 14 लाख का एसी, 6 लाख की लाइट और 9 लाख का टीवी लगाया जाना था। टेंडर के अनुसार सीएम के बंगले को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जाना था। जानकारी के अनुसार सीएम के बंगले में 5.74 लाख की लागत के 14 सीसीटीवी कैमरे, 2 लाख का यूपीएस सिस्टम भी शामिल है। बंगले में रोशनी के लिए करीब 6 लाख से ज्यादा की लागत के वॉल लैंप और बड़े झूमर शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः ‘किसने लॉरेंस बिश्नोई को लाने से रोका है…’, अबोहर हत्याकांड को लेकर सिरसा ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना
बंगले में लगने थे ये इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में 9 लाख से अधिक की लागत के 5 टेलीविजन सेट, साढे़ सात से अधिक की लागत के 14 एसी, 1.8 लाख रुपये के रिमोट कंट्रोल वाले 23 सीलिंग फैन, 85 हजार का ओटीजी, 77 हजार की ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, 60 हजार रुपये का डिशवॉशर, 32 हजार का माइक्रोवेव ओवेन, 91 हजार के 6 गीजर और 63 हजार का गैस चूल्हा भी शामिल हैं।
आप ने साधा निशाना
सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के रिनोवेशन को लेकर जमकर सियासत भी हो रही है। आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर भी निशाना साधा है। पार्टी ने सीएम हाउस को मायामहल नाम दिया है। आप ने कहा कि दिल्ली वाले बढ़ती महंगाई, प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस और बिजली कटौती और पानी की कमी से जूझ रही है। तो वहीं दूसरी ओर सीएम करोड़ों की लागत से बंगले की मरम्मत करवा रही है।
ये भी पढ़ेंः ‘स्क्रैप डीलरों के साथ है सांठगांठ’, पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना