नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली सचिवालय में प्रेसवार्ता कर कल से शुरू होने वाले रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ़ अभियान के स्थगित किये जाने की जानकारी दी। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा इससे सम्बंधित फाइल को मंजूरी न मिलना इस मुख्य अभियान के स्थगित होने का बड़ा कारण बताया है।
गाड़ियों के प्रदूषण को कम करने के लिए 28 तारीख से शुरू होने वाले 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैम्पेन को LG साहब द्वारा फ़ाइल रोकने की वजह से स्थगित करना पड़ रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। pic.twitter.com/W5xUbFlq7d
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) October 27, 2022
उन्होंने बताया की दिल्ली में होने वाले प्रदूषण में डस्ट, बायोमास वर्निग तथा वाहन प्रदूषण का मुख्य योगदान रहता है। रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ़ अभियान दिल्ली में वाहन प्रदूषण को कम करने में अहम भूमिका निभाता है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सचिवालय में मीडिया को दिए बयान में कहा सर्दियों के मौसम में दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से केजरीवाल सरकार ने 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाया है।
जिस पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। ऐसे में देखा गया है की दिल्ली में होने वाले प्रदूषण में डस्ट, बायोमास वर्निग तथा वाहन प्रदूषण का मुख्य योगदान है। वाहन प्रदूषण को रोकने के लिए हमारी सरकार ने साल 2020 में “रेड लाईट आन, गाड़ी आफ” का अभियान सफलता पूर्वक चलाया था तथा उसके बाद साल 2021 में भी ये अभियान सफलता पूर्वक चलाया गया।
आगे गोपाल राय ने कहा इस वर्ष भी कल यानी की 28 अक्टूबर से यह अभियान पूरी दिल्ली में लागू किया जाना था। लेकिन बड़े ही दुर्भाग्यवश हमें आपको यह बताना पड़ रहा है कि 21 तारिख को मुख्यमंत्री जी ने इससे संबंधित फाईल उपराज्यपाल महोदय को भेजी किंतु अभी तक एलजी महोदय ने फाईल को रोक दिया है। वह बोले हमारी समझ से परे है कि अन्य सभी कामों के लिए तो एल जी साहब को टाइम है।
मुख्यमंत्री को प्रतिदिन पत्र लिखने का समय तो है किंतु उन्हें इस महत्वपूर्ण कार्य के समय नहीं है। वह दिल्ली के लिए नए नहीं है और उन्हें प्रतिदिन चैनलों एवं खबरों के माध्यम से ज्ञात तो होगा ही कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है लेकिन उन्हें फाईल पर साईन करने की फुर्सत अभी तक नहीं मिली है।