दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके में कई गाड़ियां जलकर राख हुई हैं. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास मौजूद लोग कांप उठे. इतना ही नहीं, सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कई गाडियों के परखच्चे उड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि कम से कम 5-6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं.
धमका इतना जोरदार था कि वहां मौजूद दुकानों के शीशे भी चकनाचूर हो गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई गाड़ियां जलकर राख हो चुकी हैं, कई ई-रिक्शा भी इसकी चपेट में आए हैं. कई लोग घायल हुए हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे कई मीटर दूर खड़े वाहनों की खिड़कियां टूट गईं और भीड़भाड़ वाले इलाके की आसपास की इमारतों में भी इसकी आवाज सुनी गई.
जानकारी के अनुसार, पूरी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही दिल्ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम में भी अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मुंबई और उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली कार ब्लास्ट में कितने लोगों की हुई मौत और कितने घायल, सामने आए पीड़ितों के नाम; देखें यहां
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि डीजीपी ने उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. लखनऊ से संवेदनशील इलाकों में गश्त और जांच बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है.









