Rahul Gandhi Reached Delhi AIIMS : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार देर रात अचानक से दिल्ली एम्स पहुंचे और उन्होंने इलाज कराने के लिए आए मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही उन्होंने मरीजों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया। इसे लेकर एक वीडियो सामने आया है।
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर राहुल गांधी के एम्स दौरे का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में रायबरेली के सांसद राहुल गांधी भयंकर ठंड में फुटपाथ पर सो रहे मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता ने लोगों से पूछा- आपको क्या दिक्कत है? इस पर परिजनों ने राहुल गांधी को अपनी समस्याएं बताईं।
यह भी पढ़ें : ‘भागवत का बयान देशद्रोह, किसी और देश में तो गिरफ्तार हो जाते’, RSS प्रमुख पर क्यों भड़के राहुल गांधी?
#WATCH | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi visited Delhi AIIMS and met those patients waiting for treatment, talked to them and listened to their problems.
---विज्ञापन---(Source – INC/X) pic.twitter.com/BRCFMOsi58
— ANI (@ANI) January 16, 2025
राहुल आपके हैं : कांग्रेस
कांग्रेस ने वीडियो साझा कर कहा कि इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली एम्स की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं। पार्टी ने आगे लिखा- राहुल आपके हैं।
राहुल आपके हैं pic.twitter.com/7HqHI6bheY
— Congress (@INCIndia) January 16, 2025
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की फोटो पर परेश रावल ट्रोल, लोगों ने एक्टर को दी ये नसीहत
लोगों ने राहुल गांधी को बताईं अपनी समस्याएं
मरीज के परिजन ने राहुल गांधी को बताया कि उनकी बेटी की जांच हो गई और अब डॉक्टर देखेंगे। एक महीना होने वाला है। इससे पहले भी आया था। एक अन्य मरीज ने बताया कि अभी तक ऑपरेशन की डेट नहीं मिली है। इस पर राहुल गांधी ने पूछा- क्या इसकी मदद की जा सकती है? तो टीम ने जवाब दिया- हां।