---विज्ञापन---

दिल्ली

‘सत्य, साहस और बलिदान… ये हमारी विरासत है और यही हमारी ताकत भी’, राहुल गांधी का नया सोशल मीडिया पोस्ट

Rahul Gandhi Insta Post: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो के कैप्शन में कांग्रेस नेता ने लिखा कि सत्य साहस और बलिदान- ये हमारी विरासत है, और यही हमारी ताकत भी। वीडियो में राहुल की बहन प्रियंका गांधी को उस दिन को याद करते हुए सुना जा सकता […]

Author Edited By : Om Pratap
Updated: Mar 27, 2023 10:51
Modi surname defamation case 2019, Rahul Gandhi, Gujarat High Court
Congress Leader Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Insta Post: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो के कैप्शन में कांग्रेस नेता ने लिखा कि सत्य साहस और बलिदान- ये हमारी विरासत है, और यही हमारी ताकत भी।

वीडियो में राहुल की बहन प्रियंका गांधी को उस दिन को याद करते हुए सुना जा सकता है जब राहुल गांधी ने राजीव गांधी के पार्थिव शरीर को ले जा रहे सेना के ट्रक के पीछे चलने की जिद की थी। वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के दृश्य भी दिख रहे हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो में और क्या दिख रहा है?

वीडियो राजीव गांधी के अंतिम संस्कार के दृश्यों, उनके शव यात्रा में शामिल भीड़ को दिखाया गया है। वीडियो की शुरुआत में प्रियंका गांधी की आवाज आती है। थोड़े दृश्यों के बाद प्रियंका गांधी वीडियो में दिखती हैं। वे कहती हैं कि आज, मुझे याद है कि कैसे राहुल ने 32 साल पहले मेरे पिता के शव को ले जाने वाले सेना के ट्रक के पीछे चलने की जिद की थी। वह ट्रक के पीछे धूप में चले थे।

प्रियंका ने कहा- मेरे पिता का शव तिरंगे में लिपटा हुआ था। आपने मेरे पिता का अपमान किया है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। और अब एक शहीद के बेटे को देशद्रोही कहा जा रहा है, उसकी देशभक्ति पर सवाल उठाया जा रहा है। उसे ‘मीर जाफर’ कहा जाता है।’

---विज्ञापन---

प्रियंका बोलीं- मेरे परिवार के खून ने देश में लोकतंत्र को सींचा है

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “संसद में प्रधानमंत्री ने पूछा कि इस परिवार ने कभी नेहरू के सरनेम का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? आप पूरे परिवार और कश्मीरी पंडितों की परंपरा का अपमान करते हैं।” बता दें कि प्रियंका गांधी ने रविवार को दिल्ली के राज घाट पर कांग्रेस के ‘संकल्प सत्याग्रह’ के दौरान ये बातें कही।

वीडियो में प्रियंका गांधी कहती हैं, “बीजेपी ने कई बार उनके परिवार का अपमान किया लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे लोग (गांधी परिवार का अपमान करने वाले) अयोग्य नहीं हैं? न तो उन्हें जेल भेजा जाता है और न ही उन्हें सालों तक चुनाव लड़ने से रोका जाता है। मेरे परिवार के खून ने इस देश में लोकतंत्र को सींचा है।

First published on: Mar 27, 2023 10:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.