---विज्ञापन---

छोटी बहन ने भाई को बांधी रक्षा की ऐसी डोर, जो किसी बाजार में नहीं मिलती; जिंदगी भर याद रहेगा ये Gift

Priceless Rakhi Gift By Saving Life, नई दिल्ली: सावन का महीना विदाई लेने वाला है। इस माह की समाप्ति की घोषणा करने वाले दिन रक्षाबंधन को लेकर तमाम भाई-बहन उत्साह में हैं। तरह-तरह के उपहारों और मिठाइयों से बाजार भी गुलजार हैं। इसी बीच दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकार आप […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 29, 2023 16:12
Share :

Priceless Rakhi Gift By Saving Life, नई दिल्ली: सावन का महीना विदाई लेने वाला है। इस माह की समाप्ति की घोषणा करने वाले दिन रक्षाबंधन को लेकर तमाम भाई-बहन उत्साह में हैं। तरह-तरह के उपहारों और मिठाइयों से बाजार भी गुलजार हैं। इसी बीच दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकार आप भी कह उठेंगे, ‘भई दिल्ली है ही दिल वालों की’। पुरातन समय से चली आ रही मान्यताओं में बहन सूत का धागा भाई की कलाई बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है, लेकिन यहां एक बहन ने अपने बड़े भाई की रक्षा की है। रक्षा की डोरी भी ऐसी बांधी है, जो किसी बाजार में नहीं मिलती। आप भी जानें ऐसा कौन सा गिफ्ट है, जिसे यह भाई रहते दम तक भूलने वाला नहीं है…

  • दिसंबर 2022 से डायलिसिस पर था हरेंद्र नामक युवक, 35 साल के भाई की 23 वर्षीय बहन प्रियंका ने किडनी देकर बचाई जान

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली का हरेंद्र नामक एक युवक दिसंबर 2022 से डायलिसिस पर था। दिसंबर बीता, जनवरी 2023 आ गया। साल बीत गया-लोगों ने खुशियां भी मनाई, लेकिन बेवजह की थकावट और भूख न लगने जैसे लक्षणों के से जूझ रहे हरेंद्र की जिंदगी में कुछ नहीं बदला। डायलिसिस उसका डेली रूटीन बन गया। बावजूद इसके सेहत आए दिन बिगड़ती चली गई। विकल्प किडनी ट्रांसप्लांट का बचा था।

---विज्ञापन---

अब 23 साल की छोटी बहन प्रियंका ने अपनी एक किडनी दान की तो 10 अगस्त को ट्रांसप्लांटेशन के बाद 35 वर्षीय हरेंद्र की जिंदगी में नई बहार आ गई है। अब जबकि वह स्वस्थ होकर घर लौट आया तो एक तो उसकी जान बचने की खुशी में और दूसरा भाई-बहन के अनोखे स्नेहिल बंधन के प्रतीक रकाखी के त्यौहार की वजह से घर में खुशियां समा नहीं रही हैं।

यहां इस मामले में बड़ी बात यह भी है कि प्रियंका ने जब अपनी राखी के लिए कलाई बचाने का फैसला लिया तो लोगों ने उसे मां नहीं बन पाने का डर भी दिखाया। यह अलग बात है कि उसे किडनी नहीं देने के लिए रोकना भी उसके भले में ही माना जा रहा था, लेकिन बावजूद इसके प्रियंका अपने फैसले पर अटल रही।

---विज्ञापन---

हालांकि इस बारे में हरेंद्र की किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले डॉ. पीपी वर्मा और डॉ. महक सिंगला की मानें तो किडनी दान करने से किसी भी महिला के गर्भधारण पर कोई असर नहीं पड़ता। उधर, नया जीवन पा चुका हरेंद्र भी खुशी से फूले नहीं समा रहा है। उसने कहा कि जब बहन के प्यार की ताकत दीवार बनकर खड़ी है तो फिर मेरी जान को कैसे कुछ हो सकता है। इस रक्षाबंधन पर मिला बहन का अनमोल तोहफा मुझे जिंदगी भर याद रहेगा।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Aug 29, 2023 04:12 PM
संबंधित खबरें