पल्लवी झा, नई दिल्ली
New Delhi News: दिल्ली सरकार अब राज्य में चल रही प्रोजेक्ट्स पर हर समय नजर रख सकेगी। प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग ने राजधानी में सड़क, वायु प्रदूषण, यमुना सफाई और अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की निगरानी के लिए एक नई प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (PMU) का गठन किया है। यह यूनिट इन योजनाओं की शुरुआत, टेंडर प्रक्रिया और क्रियान्वयन तक के हर चरण की निगरानी करेगी।
PMU यूनिट में चार अधिकारी शामिल
बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार है जब दिल्ली में इस प्रकार की यूनिट बनाई गई है जो सरकारी प्रोजेक्ट्स की संपूर्ण प्रगति पर नजर रखेगी। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक, यह यूनिट दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था, सड़क निर्माण, प्रदूषण नियंत्रण और यमुना को स्वच्छ बनाने जैसे कार्यों में प्रगति की बारीकी से समीक्षा करेगी। इस यूनिट में विभाग के आर्किटेक्ट राजेश सिंह, कार्यकारी अभियंता विमल कुमार, सहायक अभियंता अश्विनी कुमार कौशिक और माखन लाल मीणा को शामिल किया गया है।
वायु प्रदूषण को रोकने की कोशिश
विभाग के मुताबिक PMU का एक और प्रमुख उद्देश्य केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाकर राष्ट्रीय योजनाओं के तहत प्रस्ताव तैयार करना और उन्हें राजधानी में लागू कराना होगा। इसके साथ ही यूनिट निर्माण स्थलों से उत्पन्न होने वाली धूल और वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों पर भी नजर रखेगी और समय पर हस्तक्षेप सुनिश्चित करेगी।
यूनिट स्वतंत्र रूप से करेगी काम
सूत्रों के अनुसार, इस यूनिट का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली में चल रही अहम प्रोजेक्ट्स समयसीमा के भीतर और पारदर्शी तरीके से पूरी हों। यह यूनिट स्वतंत्र रूप से काम करेगी और इसे पहले से गठित हाई-लेवल कोऑर्डिनेशन कमेटी से अलग रखा गया है, जिसकी अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री परवेश वर्मा कर रहे हैं। वह समिति विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और मास्टर प्लान ऑफ दिल्ली के क्रियान्वयन की देखरेख कर रही है। PMU से जुड़े अधिकारी समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।