PM Modi Speech in Loksabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कई कटाक्ष किए। उन्होंने लंका कांड वाले राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लंका हनुमान जी ने नहीं, रावण के घमंड ने जलाई थी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को इसी डायलॉग का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी के अहंकार की ओर इशारा करने के लिए किया था। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को उनके अहंकार ने मणिपुर का दौरा करने से रोक दिया था, जो तीन महीने से अधिक समय से हिंसा में जल रहा है। राहुल गांधी ने कहा था कि रावण दो लोगों की बात सुनता था। एक मेघनाद और दूसरा कुंभकरण। इस मामले में भी मोदी अमित शाह और गौतम अडानी की ही सुनते हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "It is true that Lanka was not set ablaze by Hanuman, it was set ablaze by his (Ravan) arrogance. People are also like Lord Ram and that is why you have been reduced to 40 from 400. People elected full majority government twice but it is troubling… pic.twitter.com/aMaxHkyfbH
— ANI (@ANI) August 10, 2023
---विज्ञापन---
दिमाग पहले से देश देख रहा है, अब दिल भी दिख रहा
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के ‘दिल से बात’ वाले बयान पर भी जवाब दिया। इस पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि उनके दिमाग का हाल तो देश को बहुत पहले से पता है, अब उनके दिल का भी पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि इनका मोदी प्रेम इतना है कि ये सपने भी मोदी दिखते हैं।
और पढ़ें – चेहरे पर किया पेशाब, विधायक ने चटवाए अपने जूते, पुलिस ने नहीं सुनी तो पीड़ित पहुंचा कोर्ट
केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य के रूप में बहाल होने के बाद कल बुधवार को राहुल गांधी पहली बार संसद में बोले। मोदी उपनाम मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें निचले सदन से बाहर कर दिया गया था।
संसद में अविश्वास प्रस्ताव गिर गया
पीएम मोदी ने अपना भाषण कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए शुरू किया, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया। हालांकि, विपक्ष ने यह शिकायत करते हुए संसद से वॉकआउट किया कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में मणिपुर हिंसा को संबोधित नहीं किया।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में गिरा अविश्वास प्रस्ताव: पीएम मोदी ने I.N.D.I.A को बताया घमंडिया गठबंधन, विपक्ष का वॉकआउट