New Delhi: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री राजधानी दिल्ली में रविवार को एक दिवसीय “सुशासन एवं श्रेष्ठ प्रथाओं” पर केंद्रित मंथन बैठक में भाग लेंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। कुल मिलाकर एनडीए शासित 20 राज्य सरकारों के 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री इस बैठक में भाग लेंगे। बैठक का समन्वयन भाजपा के “सुशासन प्रकोष्ठ” द्वारा किया जा रहा है।
दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव होंगे पारित
इस मंथन बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। पहला प्रस्ताव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय सशस्त्र बलों की नेतृत्व क्षमता की सराहना को लेकर होगा। दूसरा प्रस्ताव आगामी जनगणना में जातिगत आंकड़ों को शामिल करने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए पारित किया जाएगा।
राज्यों की श्रेष्ठ पहल पर प्रेजेंटेशन होगा
बैठक में एनडीए शासित राज्यों द्वारा अपनाई गई श्रेष्ठ शासन संबंधी पहलों का प्रेजेंटेशन भी होगा । विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी-अपनी सरकारों की सुशासन की पहल और नवाचारों की जानकारी साझा करेंगे।
आने वाले प्रमुख आयोजनों पर भी चर्चा होगी चर्चा
मंथन बैठक में कुछ आगामी महत्वपूर्ण आयोजनों पर भी चर्चा होगी, जिनमें एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूरे होने का कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 10 वर्ष पूर्ण होने का समारोह और “लोकतंत्र हत्या दिवस” आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ जैसे कार्यक्रम शामिल हैं ।
बिहार के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
एनडीए सरकार की उपलब्धियों और भविष्य के रोडमैप को लेकर यह मंथन बैठक राजनीतिक दृष्टि से भी अहम मानी जा रही है। इस साल बिहार के विधानसभा सभा चुनाव को लेकर भी ये बैठक महत्वपूर्ण है। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री जो नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए थे वो भी शामिल हो रहे हैं ।