New Delhi Railway Station Stampede Reason: देश की राजधानी दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच जाती है। एक दूसरे के नीचे दबने से 18 लोग मारे जाते हैं। महिलाएं और बच्चे दम तोड़ देते हैं। रेल मंत्री ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए, लेकिन इस हादसे और 18 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया गया, लेकिन जब महाकुंभ में जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ बढ़ी तो सभी सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई। महाकुंभ के लिए स्पेशल और ज्यादा ट्रेनें दौड़ाने के दावे भी बेमानी हो गए।
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए न कोई इंतजाम दिखे और न ही कोई सुरक्षा नजर आई। रेलवे अधिकारी हादसे को भगदड़ मानने तक से बचते नजर आए, जबकि लोगों ने हादसे के लिए रेलवे और दिल्ली पुलिस की बदइंतजामी का जिम्मेदार ठहराया है।
#WATCH | Stampede at New Delhi railway station | DCP Railway KPS Malhotra says, “…We have expected the crowd, but it all happened in a fraction of time, and hence this situation occurred. The fact-finding will be done by the Railways… After inquiry, we will get to know the… pic.twitter.com/xDaVULiUcB
— ANI (@ANI) February 15, 2025
रेलवे बचता रहा हादसे को भगदड़ मानने से
हादसे के बाद दिल्ली पुलिस और रेलवे अधिकारी हरकत में आए, लेकिन वे हादसे को भगदड़ मानने से इनकार करते रहे। नॉर्दन रेलवे के CPRO (चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) ने भगदड़ मचने की बात से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि भगदड़ नहीं मची है, सिर्फ अफवाह फैलाई गई है। रेलवे के PRO दिलीप कुमार बोले कि रेलवे स्टेशन पर भीड़ ज्यादा होने की सूचना मिली थी। किसी तरह की भगदड़ या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
RPF के जवान और मेडिकल टीम मौके पर है। प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ जुट गई है। सभी लोगों के प्रयागराज जाने का प्रबंध किया जाएगा। ट्रेन कम हैं और लोग ज्यादा हैं, लेकिन सभी लोगों को प्रयागराज जाने का मौका देंगे। इस बीच LG वीके सक्सेना ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त कर दी। LNJP अस्पताल में 17 मौत होने की पुष्टि कर दी और रेलवे अधिकारियों की पोल खुल गई कि किस तरह वे हादसे को भगदड़ मानने से इनकार करते रहे और हादसे का सच छिपाते रहे।
First they said that there was no stampede at New Delhi Railway Station and called it a rumour. Now LNJP Hospital has confirmed the death of 15 people including 3 children. pic.twitter.com/2LUvliAp4O
— Abhishek (@AbhishekSay) February 15, 2025
#WATCH | Stampede at New Delhi railway station | At LNJP hospital, the brother of one of the victims, Sanjay says, “We were 12 people going to Maha Kumbh. We hadn’t even reached the platform but were at the stairs… My family, including my sister were stuck in the crowd. We… pic.twitter.com/YzcnurcmdO
— ANI (@ANI) February 16, 2025
#WATCH | Stampede at New Delhi Railway Station | “…There was no one to control the crowd…It was announced that the train coming on platform number 12 will come on platform number 16. So the crowd came from both sides and a stampede occurred…some people were taken to the… pic.twitter.com/JRYFQ3prHT
— ANI (@ANI) February 15, 2025
#WATCH | Stampede at New Delhi Railway Station | An eyewitness, Ravi says, “The stampede broke out around 9:30 pm… When people on platform number 13 saw trains on platforms 14 and 15 – they moved towards these platforms. The platforms of the trains were not changed, but the… pic.twitter.com/hPO61B58Lx
— ANI (@ANI) February 16, 2025