---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में गिरी बिल्डिंग, एक्शन में MCD, लिया ये बड़ा फैसला

मुस्तफाबाद में अवैध बहुमंजिला इमारत गिरने के बाद MCD ने तत्काल कार्रवाई करते हुए JE को बर्खास्त किया और कई अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी किया। इसके साथ ही अवैध इमारतों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Author Reported By : Vimal Kaushik Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 20, 2025 20:56

दिल्ली के मुस्तफाबाद के शक्ति विहार इलाके में बहुमंजिला इमारत गिरने की घटना के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हरकत में आ गया है। घटना स्थल पर हुई शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि ध्वस्त हुई इमारत एक अवैध कॉलोनी का हिस्सा थी, जिसमें बिना किसी स्वीकृति के 5वीं और 6वीं मंजिल तक निर्माण किया गया था।

एमसीडी के अनुसार, इन अवैध कॉलोनियों में भवन निर्माण की कोई योजना स्वीकृत नहीं की जाती। इसके बावजूद, स्थानीय स्तर पर बिना तकनीकी निरीक्षण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए लगातार मंजिलें जोड़ी जा रही थीं।

---विज्ञापन---

इस घटना के बाद एमसीडी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्व में तैनात रहे कनिष्ठ अभियंता (JE) फैजान रजा को बर्खास्त कर दिया है। फैजान रजा मार्च 2019 से अगस्त 2021 तक इस क्षेत्र में कार्यरत थे और फैजान पर पहले भी कई बार अनुशासनात्मक कार्रवाई हो चुकी है।


इसके अलावा, तीन अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई ,जिसमे वर्तमान जेई रवि कुमार सिंह, जो 28 नवंबर 2024 से पद पर थे, को विभागीय जांच के दौरान भवन विभाग से हटाकर जजोन के अन्य विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

अन्य इमारतों पर भी कार्रवाई की तैयारी

एमसीडी ने इस क्षेत्र में 15 ऐसी बहुमंजिला इमारतों की पहचान की है जिन पर अवैध निर्माण के तहत कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से पांच या उससे अधिक मंजिलों वाली इमारतों का सर्वे किया जा रहा है। प्लॉट संख्या 17, डी1 स्ट्रीट, डी-ब्लॉक पर 25 मार्च 2025 को ही ध्वस्तीकरण आदेश जारी किया जा चुका है, जिसे अब शीघ्र गिराने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सीलमपुर के पास दिनदहाड़े एक और बड़ी वारदात, CCTV में रिकॉर्ड हुई अपराधियों की करतूत

एमसीडी ने साफ किया है कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, जहां कहीं भी अवैध निर्माण या ढांचागत खतरा पाया जाएगा, वहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह इमारत किसी भी इलाके में हो और चाहे उस पर कोई भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

Reported By

Vimal Kaushik

First published on: Apr 20, 2025 08:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें