---विज्ञापन---

MCD Election 2022: AAP ने जारी की 134 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, AIMIM और ASP भी लड़ेगी चुनाव

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शुक्रवार शाम जारी की। पहली सूची में 134 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल के घर दोपहर दो बजे से उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा था। इसके बाद शाम को […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 11, 2022 21:51
Share :
AAP MCD Election list
AAP MCD Election list

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शुक्रवार शाम जारी की। पहली सूची में 134 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल के घर दोपहर दो बजे से उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा था। इसके बाद शाम को लिस्ट जारी की गई।

एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होंगे। दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ही ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ की घोषणा की। इस मौके उन्होंने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में महज 20 सीटों पर सिमट जाएगी। केजरीवाल की 10 गारंटी को नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणा माना जा रहा है।

ये हैं 10 गारंटी 

इन 10 गारंटियों में दिल्ली को सुंदर बनाना, कूड़े के पहाड़ को खत्म करना, भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली नगर निगम, आवारा पशुओं से मुक्ति, पार्किंग की समस्या से निजात, सड़कों को दुरुस्त करना शामिल है। इसके साथ ही कर्मचारियों को नियमित करना, कारोबारियों को राहत, लाइसेंस प्रक्रिया आसान करना, रेहड़ी-पटरी वालों के लिए अलग जोन तैयार करना और दिल्ली को पार्कों की नगरी बनाना शामिल है।

एआईएमआईएम और एएसपी भी लड़ेगी चुनाव

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार तेज हो गया है। असली फाइट AAP और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच है, लेकिन छोटे दल भी पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी दलों के वोट बैंक को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हैदराबाद स्थित एआईएमआईएम और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के संगठन आजाद समाज पार्टी (एएसपी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वे शहर के अल्पसंख्यक और दलित बहुल इलाकों में 100 वार्डों पर चुनाव लड़ेंगे। असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 100 में से 68 वार्डों में चुनाव लड़ेगी, जबकि एएसपी 32 वार्डों में चुनाव लड़ेगी, दोनों दलों के नेताओं ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।

यहां क्लिक कर देख सकते हैं AAP की लिस्ट

First published on: Nov 11, 2022 09:42 PM
संबंधित खबरें