लेफ्ट यूनिटी ने सेंट्रल पैनल के चारों पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिवपर जीत हासिल करते हुए क्लीन स्वीप किया है. एबीवीपी पिछले साल सेंट्रल पैनल की एक सीट जीतने में कामयाब रही थी, इस बार वह एक भी पद पर जीत नहीं सकी और पूरी तरह से हार गई. संयुक्त सचिव के पद को लेकर ABVP ने तगड़ा मुकाबला दिया था लेकिन लेफ्ट यूनिटी के सुनील यादव ने मामूली अंतर से जीत हासिल की.
2025 के चुनाव में मुख्य मुकाबला लेफ्ट यूनिटी ब्लॉक जिसमें आइसा, एसएफआई और डीएसएफ शामिल हैं और एबीवीपी के बीच था. इस जीत के साथ, लेफ्ट यूनिटी ने एक बार फिर कैंपस के राजनीतिक परिदृश्य में अपना दबदबा मजबूत कर लिया है.










