---विज्ञापन---

दिल्ली

25 अप्रैल को होगा JNU छात्र संघ का चुनाव, जानें कब आएंगे नतीजे

JNU छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और मतदान 25 अप्रैल को होगा। 28 अप्रैल को नतीजे आएंगे। यहां देखें पिछली बार चुनाव में कौन किस पद पर जीता था।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 11, 2025 22:43

2024-25 के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNU) चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक, जेएनयू में चुनाव प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी। 14 अप्रैल को नामांकन पत्र जारी किए जाएंगे, जबकि 15 अप्रैल को विभिन्न छात्र संगठनों और निर्दलीय उम्मीदवारों की ओर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया होगी।

वहीं, चुनाव 25 अप्रैल को कराए जाएंगे और 28 अप्रैल को नतीजों की घोषणा की जाएगी। 16 अप्रैल को शाम 4 बजे संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों के बारे में जानकारी दी जाएगी। 17 और 21 अप्रैल को स्कूल स्तर पर आम सभा (GBM) की बैठकें आयोजित की जाएंगी।

---विज्ञापन---

23 अप्रैल को प्रेजिडेंशियल डिबेट (अध्यक्षीय बहस) होगी, जिसके बाद 24 अप्रैल को कोई प्रचार नहीं किया जाएगा। मतदान 25 अप्रैल को होगा।

चुनाव से जुड़ी मुख्य तारीखें

15 अप्रैल: नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि

---विज्ञापन---

16 अप्रैल: नामांकन वापसी की अंतिम तिथि

23 अप्रैल: प्रेजिडेंशियल डिबेट

25 अप्रैल: मतदान

28 अप्रैल: चुनाव परिणाम की घोषणा

क्यों हुई चुनाव में देरी?

चुनाव इस बार लगभग एक महीने की देरी से हो रहा है। इस कारण छात्रों में असंतोष देखने को मिला। पिछले महीने छात्रों ने जेएनयूएसयू चुनाव की अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था और डीन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफिस पर ताला लगा दिया था।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि देरी की वजह लिंगदोह समिति की सिफारिशों के क्रियान्वयन से जुड़ा एक मामला है, जो दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है। इस मामले की सुनवाई 27 मार्च को होनी थी।

पिछला चुनाव परिणाम

पिछले साल जेएनयू छात्र संघ चुनाव में यूनाइटेड लेफ्ट गठबंधन ने चार में से तीन केंद्रीय पैनल पदों पर जीत हासिल की थी। बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संघ (BAPSA) ने एक पद पर जीत दर्ज की थी।

अध्यक्ष: धनंजय (यूनाइटेड लेफ्ट)

उपाध्यक्ष: अविजित घोष

महासचिव: प्रियांशी आर्य

संयुक्त सचिव: मो. साजिद

First published on: Apr 11, 2025 10:43 PM

संबंधित खबरें