Japanese Woman Harassed: होली के दौरान दिल्ली में बदसलूकी की शिकार जापानी महिला ने भारत छोड़ दिया है। उधर, दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है।मामला राष्ट्रीय राजधानी के पहाड़गंज इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, होली के मौके पर लड़कों के एक ग्रुप ने भारत घूमने आई जापानी महिला को जबरन रंग लगाया था और उसके साथ बदसलूकी की थी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस के मुताबिक, महिला जापानी पर्यटक है जो राष्ट्रीय राजधानी के पहाड़गंज में रह रही थी और अब बांग्लादेश चली गई है।
एक नाबालिग समेत तीन को पकड़ा
पुलिस ने कहा कि एक किशोर सहित तीन लड़कों को पकड़ा गया है और आरोपी ने घटना कबूल कर ली है। पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) संजय कुमार सेन ने कहा कि डिटेल का पता लगाने के लिए वीडियो का विश्लेषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़गंज थाने में किसी भी विदेशी के साथ किसी भी तरह के दुर्व्यवहार से संबंधित कोई शिकायत या कॉल प्राप्त नहीं हुई है।
A video of a Japanese woman allegedly being harassed by men during Holi celebration had gone viral.
---विज्ञापन---Cognisance of video taken, no complaint received so far. Email sent to embassy for details of the woman & information on men seen in the video also being collected: Delhi Police
— ANI (@ANI) March 10, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुरुषों के एक ग्रुप को जापानी महिला को रंग लगाते हुए दिखाया गया है, जो इस दौरान काफी असहज दिख रही है। वीडियो में एक आदमी को उसके सिर पर अंडा फोड़ते हुए भी दिख रहा है। पुलिस ने कहा कि पकड़े गए लड़कों पर डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। तीनों पास के पहाड़गंज इलाके के रहने वाले हैं।
डीसीडब्ल्यू, एनसीडब्ल्यू ने कार्रवाई की मांग की
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह वीडियो की जांच करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हैं। उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी वीडियो की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए ट्वीट किया। आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा।