---विज्ञापन---

दिल्ली

प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल्ड 7 मोबाइल जहांगीरपुरी से बरामद, 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन के पास से 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

Author Reported By : Rahul Prakash Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 8, 2025 15:27
delhi police
delhi police

दिल्ली पुलिस के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की विदेशी सेल की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जहांगीरपुरी इलाके से 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल किए 7 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल वे बांग्लादेश में अपने परिवारों से बातचीत करने के लिए कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, जिले में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य ध्यान जहांगीरपुरी और महेंद्र पार्क थाना क्षेत्रों पर है। इसी अभियान के तहत गठित एक विशेष टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए 7 दिनों तक लगातार निगरानी रखी।

पुलिस को मिली थी सूचना

अप्रैल 2025 में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अवैध बांग्लादेशी नागरिक ट्रांसजेंडर के रूप में वेश बदलकर और भीख मांगकर संदिग्धता से बचने की कोशिश कर रहे हैं। 7 अप्रैल 2025 को विश्वसनीय सूचना मिलने पर टीम ने जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास सुबह तड़के जाल बिछाकर इन पांचों संदिग्धों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से प्रतिबंधित IMO ऐप वाले सात मोबाइल फोन बरामद हुए।

---विज्ञापन---

आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने एजेंट की मदद से कमजोर सीमा चौकियों के जरिए अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया और ट्रेनों के जरिए दिल्ली पहुंचे। उन्होंने यह भी बताया कि पहचान से बचने के लिए उन्होंने ट्रांसजेंडर का वेश धारण किया और लिंग परिवर्तन और शारीरिक बनावट बदलने के लिए मामूली सर्जरी और हार्मोनल इंजेक्शन भी करवाए।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम

  • मो. शाकिदुल- पुत्र अब्दुल सलाम, निवासी दिल्ली, मूल निवासी बांग्लादेश, उम्र 24 वर्ष।
  • मो. दुलाल अख्तर  हाजेरा बीबी- पुत्र मो. अब्दुल अजीज, निवासी दिल्ली, मूल निवासी बांग्लादेश, उम्र 36 वर्ष।
  • मो. अमिरुल इस्लाम  मोनिका- पुत्र नाजुरल इस्लाम, निवासी दिल्ली, मूल निवासी बांग्लादेश, उम्र 31 वर्ष।
  • मो. माहिर माही- पुत्र मो. दुलाल मियां, निवासी दिल्ली, मूल निवासी बांग्लादेश, उम्र 22 वर्ष।
  • सद्दाम हुसैन रुबीना- पुत्र तस्लीम हुसैन, निवासी दिल्ली, मूल निवासी बांग्लादेश, उम्र 30 वर्ष।

सभी पांचों व्यक्तियों को आगे की निर्वासन प्रक्रिया के लिए FRRO, आरकेपुरम, नई दिल्ली को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और इन अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने के प्रयास जारी हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  दिल्ली एयरपोर्ट पर इराकी नागरिक से 1.2 किलो सोना जब्त, तस्करी का तरीका करेगा हैरान

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Reported By

Rahul Prakash

First published on: Apr 08, 2025 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें