---विज्ञापन---

दिल्ली

हर्षिता ब्रेला केस में सुनवाई 26 मार्च तक टली, दिल्ली की बेटी की लंदन में हुई थी हत्या; जानें मामला

दिल्ली की रहने वाली हर्षिता ब्रेला की पिछले साल उसके पति ने लंदन में हत्या कर दी थी। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। ब्रिटेन में उसके पति ने गला घोंटकर वारदात को अंजाम दिया था। हर्षिता का परिवार न्याय के लिए लड़ रहा है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 25, 2025 15:23
Harshita Brela

दिल्ली की रहने वाली 24 वर्षीय हर्षिता ब्रेला की उसके पति पंकज लांबा ने पिछले साल ब्रिटेन में हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि हर्षिता को उसका पति दहेज के लिए परेशान करता था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को हर्षिता ब्रेला की लंदन में कथित हत्या से संबंधित याचिका की सुनवाई को 26 मार्च तक टाल दिया है। याचिकाकर्ता के वकील रुषभ अग्रवाल ने बताया कि मामला न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की एकल पीठ के समक्ष विचाराधीन है। न्यायालय ने मामले में विदेश मंत्रालय को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। फरवरी में ब्रेला की बहन सोनिया डाबा ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा था कि विदेश मंत्रालय जांच में तेजी लाने के लिए UK के अधिकारियों के साथ संपर्क नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें:9 हजार करोड़ से साफ होगी यमुना, टैंकरों के ऊपर लगेंगे GPS; दिल्ली के बजट में 4 बड़े ऐलान

---विज्ञापन---

इसको लेकर हाई कोर्ट ने कहा था कि विदेश मंत्रालय एक नोडल अधिकारी नियुक्त करे, जो मामले से संबंधित सूचनाओं का सुचारू आदान-प्रदान कर सके और UK की जांच एजेंसियों के साथ संपर्क बनाए रखे। हर्षिता का शव लंदन में पिछले वर्ष 14 नवंबर को इलफोर्ड इलाके में एक सिल्वर वॉक्सहॉल कोर्सा कार की डिक्की से बरामद हुआ था। यूके पुलिस ने दिल्ली में उसके पिता को सूचना दी थी। जानकारी के मुताबिक यूके के कॉर्बी में हर्षिता ब्रेला का मर्डर हुआ था।

दिल्ली में हुई हर्षिता की स्टडी

उसके पिता सतबीर सिंह के अनुसार वे मूल रूप से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम के साध नगर में रहते हैं। पिता ने बेटी के हत्यारोपी पति पंकज लांबा के लिए कठोर सजा की मांग की है। बड़ी बहन सोनिया डबास ने बताया कि वह बेहद मासूम थी। हर्षिता ने द्वारका में प्रतिभा विकास विद्यालय में स्टडी के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के वेंकटेश्वर कॉलेज में हिंदी (ऑनर्स) की पढ़ाई की थी। बीएड पूरी करने के बाद उसने टीचिंग भी की थी।

झूठ बोलकर किया रिश्ता

पंकज के साथ जब रिश्ता हुआ तो उन्हें बताया गया कि वह एक अच्छी कंपनी में काम करता है। बाद में हमें पता चला कि वह गार्ड की जॉब करता था। हर्षिता का विवाह 21 मार्च 2024 को बिजवासन के एक फार्म हाउस में हुआ था। कुछ दिनों बाद पंकज ब्रिटेन चला गया और एक महीने बाद अप्रैल में हर्षिता भी लंदन शिफ्ट हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। बेटी फोन पर अक्सर अपने साथ मारपीट किए जाने की बात बताती थी। वह वापस आना चाहती थी, लेकिन कानूनी बाधाओं के कारण भारत वापस नहीं आ सकी।

यह भी पढ़ें:‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर गठित JPC का कार्यकाल बढ़ा, लोकसभा ने दी मंजूरी; जानें वजह

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 25, 2025 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें