---विज्ञापन---

स्ट्रांग रूम, 3 लेयर सिक्योरिटी और CCTV; वोटिंग के बाद कैसे होती है बैलेट बॉक्स की सुरक्षा?

Election Commission Storng Room and 3 Layer Security Norms: चुनाव आयोग अक्सर EVM और बैलेट बॉक्स की सुरक्षा को लेकर सवालों के घेरे में रहता है। तो आइए जानते हैं वोटिंग के बाद बैलेट बॉक्सों को कहां और कैसे सेफ रखा जाता है?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Feb 7, 2025 09:18
Share :
Ballot Box Storng Room and 3 Layer Security Norms

Ballot Box Safety Measures: दिल्ली और मिल्कीपुर में बुधवार को वोटिंग के बाद से ही चुनाव आयोग सवालों के कठघरे में है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब चुनाव आयोग पर उंगलियां उठ रही हैं। इससे पहले भी कई विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगा चुकी हैं। ऐसे में सवाल ये है कि वोटिंग के बाद EVM और बैलेट बॉक्स कितने सेफ होते हैं? क्या सचमुच इनमें धांधली की गुंजाइश होती है?

स्ट्रांग रूम में 3 लेयर सिक्योरिटी

नई दिल्ली के डीएम सनी कुमार सिंह ने बैलेट बॉक्स की सुरक्षा का जिक्र करते हुए बताया कि वोटिंग के बाद सभी बैलेट बॉक्स को एक स्ट्रांग रूम में रखा गया है। इस स्ट्रांग रूम में 3 लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था है। सभी स्ट्रांग रूम्स को सील किया गया है। सिक्योरिटी पूरी तरह से अलर्ट है। साथ ही वहां पर फायर इंस्टिंग्विशर भी मौजूद है। 6 एसी हैं और सभी के अपने-अपने स्ट्रांग रूम हैं। बाहर सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग भी बैठे हुए हैं। वो CCTV की मदद से सबकुछ देख रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Train Cancelled: 28 फरवरी तक कैंसिल 17 ट्रेनों की लिस्ट जारी

स्ट्रांग रूम्स की 2 चाबियां

चुनाव आयोग पर लगे आरोपों की बात करते हुए सनी सिंह ने कहा कि अगर राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदें खुद ही बैठे हैं और लगातार वो अंदर की चीजें देख रहे हैं। इन स्ट्रांग रूम्स की 2 चाबियां होती हैं। पहली चाबी DO के पास होती है और दूसरी चाबी RO के पास रहती है।

---विज्ञापन---

छेड़छाड़ की संभावना नहीं

डीएम सनी सिंह ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बैलेट बॉक्स पर लगी सीलों पर राजनीतिक पार्टियां अपनी सील लगाकर हस्ताक्षर करती हैं। इसलिए इसमें छेड़छाड़ की कोई संभावना हो ही नहीं सकती है। 3 लेयर सिक्योरिटी इतनी स्ट्रांग है कि इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।

विपक्ष ने उठाए थे सवाल

बता दें कि बुधवार को दिल्ली की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव देखने को मिले थे। वहीं यूपी की मिल्कीपुर सीट पर भी उपचुनाव हुए थे। ऐसे में कई विपक्षियों पार्टियों ने चुनाव आयोग पर मतदान के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। वहीं EVM और बैलेट बॉक्स को लेकर भी विपक्ष अक्सर सवाल खड़े करता रहता है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका से निकाले गए अवैध हैं, विक्टिम नहीं, US ने ट्रैजिक स्टोरीज पर सुनाया नया फरमान

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Feb 07, 2025 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें