DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनाव नजदीक आ चुके हैं, मतदान होने के लिए मात्र चार दिन बाकी हैं। ऐसे में कांग्रेस छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) और बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने चुनाव जीतने के लिए अपनी कमर कस ली है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने 22 सितंबर को होने वाले छात्र इलेक्शन के लिए अपने 26 प्रचारकों की सूची जारी की है। इसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने की है।
अलका लांबा और अनिल चौधरी को सौंपी गई खास जिम्मेदारी
बता दें कि इस लिस्ट में कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य अलका लांबा, पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख अनिल कुमार चौधरी और भीष्म शर्मा का नाम शामिल है। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने एक बयान में कहा कि पार्टी ने सभी जिलों और ब्लॉक में डूसू के चुनाव की तैयारी जोरों-शोरों से शुरू कर दी है। एनएसयूआई उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए बैठकें बुलाई गई हैं।
22 सितंबर को होने हैं डूसू के चुनाव
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के चलते चार साल से डूसू के चुनाव नहीं हुए थे। अब चार साल बाद 22 सितंबर को चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने डूसू चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपने 26 प्रचारकों से खास अपील की है कि अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर समर्थन सुनिश्चित करें। एनएसयूआई ने अंतिम वर्ष के छात्र हितेश गुलिया को डूसू अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। वहीं, यक्षणा शर्मा को सचिव पद के लिए और शुभम कुमार चौधरी को संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार के लिए चुना है।
एबीवीपी के उम्मीदवार
एबीवीपी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में तुषार डेढ़ा को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा सुशांत धनखड़ को उपाध्यक्ष, अपराजिता को सचिव पद के लिए और सचिन बैसला को संयुक्त सचिव पद के लिए चुना गया।
कांग्रेस के 26 प्रचारकों के नामों की सूची
कांग्रेस पार्टी ने डूसू चुनाव में विजय हासिल करने के लिए अपने 26 नेताओं की सूची जारी की है। इसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार, कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य अल्का लाम्बा, नीतू वर्मा, रोहित चौधरी, महमूद जिया, हर्ष चौधरी, डॉ. नरेश कुमार, तरुण कुमार, अशोक बसौया, राजीव शर्मा, संजय चौधरी, राजेश पांडे, सतपाल सिंह, अली मेंहदी, पूर्व विधायक नसीब सिंह, भीष्म शर्मा, पूर्व डूसू अध्यक्ष रागिणी नायक, मोहित गरीड़, अक्षय कुमार, राहुल डाका, अमृता धवन, मुदित अग्रवाल, तरुण त्यागी, वरुण खारी, अक्षय लाकड़ा, द्वारका बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नरेश शर्मा एडवोकेट शामिल हैं।