---विज्ञापन---

दशहरा मेला जानें से पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी, दिल्ली-NCR की कई सड़कें रहेंगी बंद

Dussehra 2024: नोएडा ट्रॅफिक पुलिस के अनुसार रजनीगंधा चौक की ओर से सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा की ओर होकर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-10 की तरफ भेजा जाएगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 11, 2024 16:16
Share :
Dussehra 2024, Ravana putla dahan. Ravana putla dahan Timing, Ravana putla dahan Traffic advisory,

Dussehra 2024: अगर आप दशहरा 2024 मेला या पुतला दहन देखने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरसअल, दिल्ली-NCR में पुतला दहन को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि एनसीआर के कई मुख्य मार्गों को बंद किया गया है और कुछ डायवर्ट रहेंगे।

पुलिस के अनुसार नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अगर आप कालिंदी बॉर्डर होकर दिल्ली जा रहे हैं, तो आपको चरखा गोल चक्कर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर से दिल्ली जाना होगा। इसी तरह लालकिला के आसपास पुतला दहन के चलते वाहनों को दिल्ली गेट से रिंग रोड पर मोड़ा जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रतन टाटा की अंतिम यात्रा में शांतनु को पुलिस ने रोका? जानिए क्या है वीडियो की सच्चाई

नोएडा की ये सड़कें रहेंगी बंद

नोएडा की बात करें तो यहां सेक्टर 12, सेक्टर 22, सेक्टर 56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक सड़क बंद रहेगी। इसके अलावा सेक्टर 10, सेक्टर 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12 सेक्टर 22,सेक्टर 56 तिराहा तक वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी। वहीं, सेक्टर 8, सेक्टर 10, सेक्टर 11, सेक्टर 12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक, सेक्टर 31, सेक्टर 25 चौक से सेक्टर 21, सेक्टर 25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक तक सड़क बंद रहेगी।

नोएडा की इन सड़कों को किया गया डायवर्ट

नोएडा ट्रॅफिक पुलिस के अनुसार रजनीगंधा चौक की ओर से सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा की ओर होकर जाने वाले वाहन सेक्टर-10, 21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31,25 चौक पर भेजा जाएगा।  इसी तरह डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक जानें वाले, एडॉब रिलायंस चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी,सेक्टर 31,25 चौक जानें वाले वाहनों को एनटीपीसी और गिझौड़ होते हुए भेजे जाएंगे।

ये भी पढ़ें: मुबारक हो, आपको बेटा हुआ है…अस्पताल में कहना बैन, जानें कहां और क्यों नियम लागू?

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Oct 11, 2024 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें