---विज्ञापन---

रतन टाटा की अंतिम यात्रा में शांतनु को पुलिस ने रोका? जानिए क्या है वीडियो की सच्चाई

Shantanu Naidu Viral Video: रतन टाटा के सबसे खास दोस्त कहे जाने वाले शांतनु नायडू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस वालों से कुछ बात करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो रतन टाटा के अंतिम संस्कार के पहले का है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Oct 11, 2024 14:35
Share :
Shantanu Naidu Ratan Tata
रतन टाटा के साथ शांतनु नायडू

Shantanu Naidu Viral Video: रतन टाटा का बीते दिन अंतिम संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान रतन टाटा के सबसे खास दोस्त शांतनु ने सबका ध्यान अपने ऊपर खींचा। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सड़क पर पुलिस वालों के साथ दिख रहे हैं। ये वीडियो रतन टाटा की अंतिम यात्रा के दौरान का है जिसमें वह सबसे आगे चलते दिख रहे हैं। आखिर इस वीडियो की सच्चाई क्या है?

शांतनु को पुलिस ने क्यों रोका?

रतन टाटा के अंतिम संस्कार से कुछ पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रतन टाटा के सबसे अच्छे दोस्त कहे जाने वाले शांतनु नायडू को देखा जा सकता है। ये वीडियो रतन टाटा के अंतिम सफर का है जिसमें शांतनु जिस गाड़ी में रतन टाटा थे उसके आगे चल रहे हैं। यहीं पर शांतनु को पुलिस ने रोका, इस दौरान शांतनु पुलिस को कुछ कहते दिख रहे हैं। उनकी बातचीत मराठी में हो रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से यूजर्स के मन में कई सवाल पैदा हो रहे हैं।

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें: शांतनु नायडू कौन? जो अंतिम दिनों में रतन टाटा के बेहद करीब, कैसे हुई दोनों की दोस्ती

क्या है वीडियो की सच्चाई?

इस वीडियो में जो बातचीत हो रही है वह मराठी भाषा में हैं। लल्लनटॉप की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में शांतनु को पुलिस ने जब रोका तो पुलिस से वह ये कहते नजर आ रहे हैं कि मेरी बाइक काफिले की पायलट गाड़ी अगर ये आगे नहीं जाएगी तो पीछे की गाड़ियां आगे कैसे बढ़ेंगी। इसके बाद पुलिस और शांतनु के बीच में कुछ बातें होती हैं जिसके बाद पुलिस उन्हें आगे जाने देती है।

कौन हैं शांतनु नायडू? 

शांतनु नायडू और रतन टाटा की उम्र में लगभग 55 साल का अंतर है। लेकिन शांतनु को रतन टाटा का सबसे खास दोस्त कहा जाता है। इन दोनों के मिलने की वजह जानवर ही थे, दोनों को जानवरों से बहुत प्यार था। शांतनु ने किसी मामले को लेकर रतन टाटा से बात की थी, तभी से दोनों की दोस्ती शुरू हुई थी।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रतन टाटा शांतनु के काम से इतने प्रभावित थे कि उनसे वह बिजनेस आइडिया लेते थे।

ये भी पढ़ें: Noel Tata बने टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन, 3 बच्चों के साथ मिलकर संभालेंगे कारोबार

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Oct 11, 2024 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें